scorecardresearch
 

मुनरो की 50वीं पुण्‍यतिथि पर प्‍लब्‍वॉय की विशेष श्रद्धांजलि

प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन ने सेक्‍स सिंबल मर्लिन मुनरो की 50वीं पुण्‍यतिथि में उन्‍हें विशेष श्रद्धांजलि दी है. मगजीन अपने दिसंबर के अंक में मुनरो की कुछ खास तस्‍वीरें पेश करेगी.

Advertisement
X
मर्लिन मुनरो
26
मर्लिन मुनरो

प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन ने सेक्‍स सिंबल मर्लिन मुनरो की 50वीं पुण्‍यतिथि में उन्‍हें विशेष श्रद्धांजलि दी है. मगजीन अपने दिसंबर के अंक में मुनरो की कुछ खास तस्‍वीरें पेश करेगी.

Advertisement

प्लेब्वॉय के संपादकीय निदेशक जिमी जेलिनेक ने कहा, 'यह पहली बार है कि हमने अपने यहां के तस्वीरों के संग्रह को पूरी तरह खंगाला. इनमें मुनरो की जिंदगी से जुड़ी कई तस्वीरे हैं. इन तस्‍वीरों को दिसंबर के अंक में दिया जाएगा.' इन तस्‍वीरों में मुनरो की पूरी जिंदगी को दिखाया जाएगा. इनमें कुछ ऐसी तस्‍वीरें भी हैं जो कि मुनरो की मौत के महज कुछ दिन पहले खींचे गए थे.

 इन तस्‍वीरों में लोग मुनरो की शुरुआती जिंदगी से अंत तक सबकुछ देख पाएंगे. मैगजीन के इस अंक में रोजर एबर्ट और किम मॉर्गन के लेख भी प्रकाशित किए जाएंगे.

 गौरतलब है कि प्लेबॉय का मर्लिन के साथ पुराना रिश्ता रह चुका है. बोल्ड कंटेंट के लिए दुनियाभर में मशहूर प्लेब्‍वॉय ने अपने पहले अंक के कवर पेज पर मर्लिन मुनरो की तस्वीर प्रकाशित की थी. उस तस्‍वीर को टॉम केली ने लिया था, तस्‍वीर में मुनरो लाल रंग के वेलवेट ड्रेस में थीं. उस ड्रेस को प्‍लेब्‍वॉय के प्रकाशक हग हेफनर ने खरीदा था.

Advertisement
Advertisement