scorecardresearch
 

बाथरूम में गुप्त कैमरा देख महिला के होश उड़े, यूं सामने आई प्लंबर की शर्मनाक हरकत!

महिला के बाथरूम में मरम्मत के लिए गए 57 वर्षीय प्लंबर ने वहां गुप्त कैमरा (Camera In Bathroom) फिट कर दिया. वह बाथरूम की सारी गतिविधियों को उस कैमरे में रिकॉर्ड करता था. एक दिन महिला की नजर उस गुप्त कैमरे पर पड़ गई.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के बाथरूम में लगा था गुप्त कैमरा
  • प्लंबर की हरकत महिला ने पकड़ी
  • प्लंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

ब्रिटेन में एक महिला के बाथरूम में मरम्मत के लिए गए 57 वर्षीय प्लंबर ने वहां गुप्त कैमरा (Camera In Bathroom) फिट कर दिया. वह बाथरूम की सारी गतिविधियों को उस कैमरे में रिकॉर्ड करता था. हालांकि, एक दिन महिला की नजर उस गुप्त कैमरे पर पड़ गई और उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जब प्लंबर (Plumber) को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली गई तो, वहां से जो चीजें मिली उसे देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला...      

Advertisement

'डेली मेल' के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन के नॉटिंघम का है, जहां 57 वर्षीय जेम्स हुल्मे (James Hulme) को जून 2018 में एक महिला के घर में कुछ प्लंबिंग का काम करने के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान उसने महिला के बाथरूम में गुप्त रूप से एक कैमरा लगा दिया. 

पुलिस को प्लंबर के घर से मिलीं ये चीजें 

एक दिन जब महिला बाथरूम में नहाने गई तो उसकी नजर कैमरे पर पड़ी. उसने फौरन पुलिस को प्लंबर की करतूत की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी जेम्स हुल्मे को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. अधिकारियों ने पाया कि उसने कई अन्य लोगों के बाथरूम में भी कैमरे छिपाकर लगाए थे. 

उसके घर के कंप्यूटरों पर बच्चों की 302 अश्लील तस्वीरें मिलीं, साथ ही जानवरों और इंसानों के साथ यौन संबंध बनाने की भी तस्वीरें मिलीं. कई महिलाओं की बाथरूम की अश्लील फोटोज बरामद हुईं. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के सामने पेश किया. मुकदमे की सुनवाई के बाद नॉटिंघम क्राउन कोर्ट जेम्स हुल्मे को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई. 

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान, हुल्मे ने अपनी 'यौन जरूरतों को पूरा करने के लिए' करीब आधा दर्जन घरों में कैमरे फिट करने की बात कबूल की है. हालांकि, बच्चों की तस्वीरें लेने की बात से उसने इनकार किया. फिलहाल, कोर्ट ने उसे 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. 

Advertisement
Advertisement