अपने अधिक वजन की वजह से ये लड़की प्लेन की सीट पर फिट नहीं आ पाई, जिसके बाद उसने ऐसी मांग कर दी, जो किसी ने सोची भी नहीं थी. उसने कहा कि ओवरवेट लोगों को सीट से जुड़ी दिक्कतें होती हैं, ऐसे में इनके लिए फ्री सीट की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि वह आराम से यात्रा कर सकें.
लड़की का नाम जेलिन चैने है, जो पेशे से एक ट्रैवल और लाइफस्टाइल क्रिएटर हैं. वह कनाडा के वैंकूवर में रहती हैं.
जेलिन ने फेडरल एविएशन अथॉरिटी से कहा कि प्लस साइज वाले ट्रैवलर्स को प्रोटेक्ट किया जाए और ऐसे कोच होने चाहिए, जो सभी के लिए आरामदायक हों और सभी की उन तक पहुंच हो. उन्होंने ये भी कहा कि अगर यात्री अपने वजन के कारण अतिरिक्त सीट बुक करने को मजबूर होते हैं, तो उन्हें रिफंड किया जाना चाहिए.
उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि प्लस-साइज यात्री होने के तौर पर मेरे साथी और मैंने दुर्भाग्य से उड़ान भरते समय भेदभाव और असुविधा का अनुभव किया है. पिटीशन पर शनिवार दोपहर तक करीब 4,300 लोगों ने साइन किए हैं.
पिटीशन में क्या-क्या कहा?
अपनी पिटीशन में जेलिन ने कहा, 'सभी प्लस साइज वाले यात्रियों को अतिरिक्त फ्री सीट, दो सीट, तीन सीट या फिर उनके साइज के हिसाब से सीट दी जानी चाहिए.' उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले में पोस्ट किया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी फ्लाइट में बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उन्हें सीट पर बैठते वक्त दिक्कत आ रही है और वह उस पर पूरी तरह फिट नहीं हैं. जेलिन के इंस्टाग्राम पर 93 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
सुनने पड़ रहे लोगों के ताने
उन्होंने कहा कि डेनवर से पास्को जाते वक्त उन्हें और उनके मंगेतर को नफरत भरे कमेंट्स सुनने पड़े, उन्हें गलत तरीके से लोग देख रहे थे और उनके साथ बैठने तक से इनकार कर रहे थे.
इससे उन्हें अपने साथ भेदभाव महसूस हुआ है. ठीक इसी तरह एक अन्य फ्लाइट में भी हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें एक ही सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया गया और इसकी वजह से उनके शरीर में दर्द हो गया था.