प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी रविवार यानि 27 दिसंबर को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे. पीएम रविवार को 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से रविवार सुबह 11 बजे किया जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे साल की आखिरी 'मन की बात' 27 दिसंबर रविवार को करेंगे. पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं.
This year's final #MannKiBaat tomorrow at 11 AM. See you tomorrow! pic.twitter.com/vokqqOFDak
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2015
पीएम अपने इस कार्यक्रम में देश-दुनिया, खेल और आमजन से जुड़े हुए पहलुओं को उठाते हैं. 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 15वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी आम जनता मिले सुझावों को भी साझा करते हैं. मोदी ने पहली 3 अक्टूबर 2014 को यह कार्यक्रम किया था.