प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राजपथ पर आयोजित ‘शौर्यांजलि’ स्मरण प्रदर्शनी देखने पहुंचे. भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आयोजित की गई इस छह दिवसीय प्रदर्शनी में लड़ाई के मुख्य दृश्यों और कब्जे में किए गए पाकिस्तानी सेना के तोपों को दिखाया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने खास अंदाज में तस्वीर खिंचवाई. प्रधानमंत्री ने सेना की वर्दी पहने और हाथों में हथियार थामे एक सिपाही के पुतले के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचवाईं.
PM Narendra Modi visits Shauryanjali, a commemorative exhibition on Golden Jubilee of 1965 war, being held at Rajpath pic.twitter.com/5zm2eO6Ljf
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
यह प्रदर्शनी 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर लगाई गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी में पहुंचकर बारीकी से उसका जायजा लिया.
PM Narendra Modi visits Shauryanjali, a commemorative exhibition on Golden Jubilee of 1965 war, being held at Rajpath pic.twitter.com/qYZoEaVkG3
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
बता दें कि युद्ध में भारत की विजय की पचासवीं सालगिरह मनाने के सिलसिले में सेना की तरफ से प्रदर्शनी के साथ ही फिल्मों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया गया है. ये प्रदर्शनी 15 सितंबर से शुरू हुई है और 20 सितंबर तक चलेगी.
Delhi: PM Narendra Modi at 'Shauryanjali' an exhibition to commemorate Golden Jubilee of the 1965 war. pic.twitter.com/mdZwMtTXEg
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015