हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचे थे, यहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. पीएम ने लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के लोगों से खास अपील भी की. उन्होंने लिखा- 'जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए. मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया. यह आनंददायक अनुभव था. पीएम मोदी ने समुद्र किनारे सैर करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. '
दुनिया में होने लगी लक्षद्वीप की चर्चा
नतीजा ये हुआ कि इस समय ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लक्षद्वीप की चर्चा होने लगी है और लक्षदीप टूरिस्म को लेकर क्वेरी भी बढ़ी. हालांकि, पीएम ने अपने ट्वीट में मालदीव का नाम तक नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पीएम के इस दौरे को भारत से बेरुखी और चीन से प्यार दिखा रहे मालदीव के लिए भी एक संदेश भी मान रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को कड़ा झटका देने की कोशिश की है. सीधे न सही लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से ये सब मालदीव के लिए मुसीबत बन सकता है.
चिढ़ गई मालदीव की ट्रोल आर्मी
पीएम मोदी की तस्वीरें देख जब बहुत से लोगों ने अगली छुट्टियों में विदेश की जगह यहां जाने की इच्छा जताई तो मालदीव की ट्रोल आर्मी बुरी तरह चिढ़ गई. पीएम ने ट्वीट में मालदीव का जिक्र तक नहीं था लेकिन वहां के ट्रोल्स अपने आप ही मालदीव और लक्षदीप की तुलना करने लगे हैं.
'हमसे लक्षद्बीप की कोई तुलना ही नहीं'
@RazzanMDV नाम की आईडी से एक शख्स दोनों जगहों की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि हमसे लक्षदीप की कोई तुलना ही नहीं है. हम शानदार रिसार्ट और लग्जरी टूरिज्म देते हैं.
वहीं @alizaid1000 नाम की एक्स (पहले ट्विटर)) आईडी से मालदीव की तस्वीर शेयर कर एक शख्स ने लिखा- मेरे ख्याल से मालदीव, लक्षदीप से कही ज्यादा स्टनिंग जगह है.
@xahidcreator नाम की आईडी से एक शख्स ने पीएम मोदी की वीडियो शेयर कर लिखा- आइडिया बढ़िया है. हालांकि, हमसे कंपटीशन करने का विचार भ्रामक है. ये लोग हमारे जैसी सर्विस कैसे दे सकते हैं? इतना साफ सफाई कैसे दे सकते हैं? होटल के कमरों की महक सबसे बेकार चीज होगी.
'भारतीयों ने आकर खर्चा करना बंद किया तो...'
इधर, इन ट्विट्स पर भारतीयों के करारे जवाब भी कम नहीं हैं. @GoelViren नाम की आईडी से एक शख्स ने लिखा- मालदीव में हर 7 में से एक टूरिस्ट भारतीय होता है. हमने आकर खर्चा करना बंद किया तो परेशानी में पड़ जाओगे. @onlytwiter नाम की आईडी से एक महिला ने लिखा- कुछ सालों में ही तुम्हें अंतर दिख जाएगा. मैं तो मालदीव का अपना ट्रिप कैंसिल कर रही हूं.
इसके अलावा भी कई लोगों ने काफी कुछ लिखा. एक यूजर ने कहा- भाई आप लोग तो टेंशन में आ गए. एक अन्य ने कहा- घबराना नहीं है, हमने तो मालदीव का नाम भी नहीं लिया था.