आर्थिक तंगी से परेशान दिल्ली से सटे नोएडा की एक बेटी ने अपनी शादी में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी तो तुरंत उसपर कार्रवाई हुई.
नोएडा की एक युवती ने अपनी शादी में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. युवती की शादी 2 दिसंबर को होनी है लेकिन उसे डर सता रहा था कि आर्थिक तंगी की वजह से उसकी बरात कही न लौट जाएं. लड़की के दर्द को प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ सुनी बल्कि जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पूरी जानकारी मांगी है, ताकि लड़की की मदद की जा सके.
नोएडा के सेक्टर-49 से सटे बरोला गांव में रहने वाली यह युवती अपनी पहचान छुपाना चाहती है कि तीन दिन बाद उसका विवाह है. लेकिन उसकी आंसू से भरी आंखो से उमडती पीड़ा उसका दर्द बयां कर रही है. 31 वर्षीय ने 12वीं पास है और अपनी दो छोटी बहनों और दो भाईयों के साथ बरोला गांव के छोटे से मकान में रहती है. पिता एक प्राईवेट कम्पनी में माली हैं और मां गृहणी. माता-पिता उसकी शादी करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं लेकिन दहेज के कारण शादी तय नहीं हो पा रही थी.
काफी प्रयास के बाद दनकौर के चचुला निवासी एक युवक ने 10 माह पहले शादी के लिए राजी हो गया. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शादी की डेट आगे बढती रही और 2 दिसंबर को आखिरी डेट पड़ी है. लेकिन मानसिक रूप से परेशान पिता और छोटे भाई का पैर खराब होने से जो कमाई होती है वह दवा और घर खर्च में खत्म हो जाती है. ऐसे में मददगारो ने भी अपने हाथ खींच लिए, लड़की ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से भी मदद मांगी लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली तब उसने अपनी व्यथा प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र के माध्यम से लिख कर मदद की गुहार की.
एक पीड़ित लड़की के दर्द को प्रधानमंत्री ने न सिर्फ सुना बल्कि जिला प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि लड़की की घर के माली हालत की जांच कर उसकी स्टेटस रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है. अब जबकि प्रधानमंत्री के यहां से जवाब आया है ऐसे में आस जगी है कि ..बैंड, बाजा के साथ बारात भी आएगी ...और उसकी डोली भी उठेगी.