scorecardresearch
 

बेंगलुरु: महिला ने कुत्ते के 8 बच्चों को मार डाला

मामले का खुलासा होने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पड़ोसियों का कहना है कि जानवरों को सबक सिखाने का ये तरीका बेहद गलत है.

Advertisement
X

Advertisement

बेंगलुरु में एक महिला का बेरहम चेहरा सामने आया है. महिला पर एक कुतिया के 8 बच्चों को मारने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि महिला ने कुतिया से बदला लेने के लिए उसके बच्चों की हत्या कर दी. जिसके बाद महिला के खि‍लाफ केस दर्ज करवाया गया है.

बेगुनाह से बदला
मामला बेंगलुरु के तुमकुर रोड के कृष्णानगर का है. करीब 15 दिन पहले कुतिया ने इसी कॉलोनी के एक नाले में 8 पप्पीज को जन्म दिया था. जो यहां की रहनेवाली पोन्नम्मा को नागवारा गुजरी. उन्होंने कुतिया को सबक सिखाने के लिए उसके पप्पीज को ही मार डाला. महिला एक पूर्व सैन्य अधिकारी की पत्नी हैं.

सकते में महिला के पड़ोसी
दूसरी ओर, मामले का खुलासा होने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पड़ोसियों का कहना है कि जानवरों को सबक सिखाने का ये तरीका बेहद गलत है और महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कुतिया (अम्मू) पिछले 4 साल से इसी कॉलोनी में रहती है. कॉलोनी के लोग बारी-बारी से उसे एक-एक दिन खाना देते हैं.

Advertisement

महिला के खिलाफ केस दर्ज
महिला की इस हकरत के खिलाफ पालतू जानवरों का देखभाल करने वाली एक संस्था ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. अगर महिला दोषी पाई गईं तो 5 साल तक की जेल हो सकती है.

Advertisement
Advertisement