बिहार के किशनगंज में रविवार की रात क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान की जीत पर पटाखा फोड़ने का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला है. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि रविवार की रात शहर के चूड़ीपट्टी मोहल्ले में एक शादी थी जिस बारात में पटाखे फोड़े गए थे.
दरअसल, रविवार की रात किशनगंज के कई सोशल मीडिया ग्रुप में यह खबर डाली गई थी कि "पाकिस्तान की जीत के बाद किशनगंज में गूंज रही आतिशबाजी." इसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि माहौल बिगड़ने से पहले किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए.
बारात में पटाखे फोड़े जा रहे थे
पुलिस ने पोस्ट करने वाले को थाने बुलाया और पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर गहन जांच की जिसमें यह बात सामने आई कि मुस्लिम मोहल्ले में शादी थी औऱ बारात में पटाखे फोड़े जा रहे थे. पोस्ट करने वालों को लगा कि पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं.
पुलिस से पूछताछ में पोस्ट करने वालों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और पोस्ट भी डिलीट कर दी है और पुलिस को एक माफीनामा भी दिया है. इस मामले में जितने लोग शामिल थे, सबसे 25 हजार का एक बॉन्ड भरवाकर ये वादा लिया है कि आगे से वे इस तरह का कोई भी पोस्ट नहीं करेंगे.
गलती मानते हुए दिया है माफीनामा
मामले की जांच कर रहे डीएसपी मुख्यालय अजीत सिंह ने बताय़ा कि मैच के बाद कुछ सोशल मीडिया में पाकिस्तान की जीत के बाद पटाखे फोड़ने के पोस्ट वायरल हुए थे जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते एसपी किशनगंज ने जांच की कार्यवाही के आदेश दिए. जांच में पता चला कि पोस्ट करने वाले के घर के पास एक शादी था जिसमे पटाखे फोड़े गए थे. इसके बाद जब इन्हें पता चला कि ऐसा नहीं है तो इन्होने पोस्ट डिलीट कर दी. इन लोगों ने गलती मानते हुए माफीनामा दिया औऱ सभी से 25-25 हजार का बॉन्ड भराया गया औऱ आगे ऐसा नहीं करने का वादा किया है.