अमेरिकी राज्य आर्कन्सा के एक शेरिफ कार्यालय ने ड्यूटी के दौरान एक छोटे कुत्ते को गोली मारते कैमरे में कैद हुए एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. घटना में कुत्ता जख्मी हो गया था.
भाषा के मुताबिक, फॉल्कनर काउंट के शेरिफ टिम रयाल्स ने शनिवार को कार्यालय के फेसबुक पेज पर कहा कि डिप्टी शेरिफ कीनन वालेस को उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. यह कदम कॉनवे में हुई घटना के एक दिन बाद उठाया गया है.
Aggressive chihuahua too threatening for sheriff - had to shoot little dog. Blaring red danger sign of a psychopath. Fire him and note his record nationally. https://t.co/RUvCyahqTC
— Pamela Van Beekum (@pamelavanbeekum) January 6, 2019
आर्कन्सा डेमोक्रेट-गैजेट की खबर के मुताबिक, वालेस शुक्रवार शाम एक कॉल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जब रीज नाम के कुत्ते को चेहरे पर गोली मारी गई. इससे पहले शेरिफ के दफ्तर ने बयान में कहा था कि कुत्ता आक्रामक था.
गोलीबारी की घटना को रिकॉर्ड करने वाले डाउ कैंडी ने अखबार को बताया कि वह कुत्ते को पशु चिकित्सक के यहां ले गए. घटना में कुत्ते का जबड़ा टूट गया है. रयाल्स ने कहा कि अभियोजक मामले की समीक्षा कर रहे हैं.