scorecardresearch
 

पुलिस ने सीज कर ली 5 करोड़ की Lamborghini, रोने लगा मालिक

पुलिस ने कहा कि कार को रुकवा लिया गया था क्योंकि ड्राइवर को पहले ही दो बार चेतावनी दी जा चुकी थी. वह सड़क पर कोई हादसा कर सकता था. जांच के बाद कार को पुलिस सुधार अधिनियम 2002 की धारा 60 के तहत जब्त कर लिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो- Lamborghini Aventador (ट्विटर @Lamborghini)
सांकेतिक फोटो- Lamborghini Aventador (ट्विटर @Lamborghini)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करोड़ों की लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर कार को पुलिस ने किया सीज
  • सड़क नियमों को नहीं फॉलो कर रहा था ड्राइवर

सड़क नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भर रही करोड़ों की लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर (Lamborghini Aventador) कार को पुलिस ने सीज कर दिया. पुलिस ने ये एक्शन गलत तरीके से गाड़ी चलाने के लिए दो बार वार्निंग देने के बाद लिया. पुलिस ने कार को सीज कर दिया, इतनी महंगी कार पर पुलिस की कार्रवाई के बाद कार मालिक रोने लगा. 

Advertisement

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना इंग्लैंड के साउथ मिम्स, हर्टफोर्डशायर की है. जहां सोमवार को बैंक हॉलिडे पर सुपरकार Lamborghini Aventador में सवार हो एक शख्स कहीं जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कार बेहद गलत तरीके से चलाई जा रही थी.

अधिकारियों ने 'असामाजिक तरीके' से फर्राटा भर रही लग्जरी कार को दो बार अलार्म वार्निंग दी. लेकिन जब कार ड्राइवर ने इसे अनसुना कर दिया तो पुलिस ने कार रुकवा ली. जांच पड़ताल के बाद इस कार को सीज कर दिया.

मालूम हो कि लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. यह कार 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. 

रोड पुलिसिंग यूनिट ने कहा कि कार को रुकवा लिया गया था क्योंकि ड्राइवर को पहले ही दो बार चेतावनी दी जा चुकी थी. वह सड़क पर कोई हादसा कर सकता था. जांच के बाद कार को पुलिस सुधार अधिनियम 2002 की धारा 60 के तहत जब्त कर लिया गया. पुलिस के इस एक्शन के बाद कार मालिक रोते हुए घर चला जाता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement