उत्तर प्रदेश के चंदौली में थाने के मंदिर में हुई शादी दूल्हा दुल्हन और उसके परिजनों सहित महिला थानाध्यक्ष को भी भारी पड़ गई क्योंकि शादी के दौरान कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन हुआ और मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में इन सभी लोगों का चालान कट गया.
दरअसल, चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गोधना गांव के रहने वाले अजय कुमार का प्रेम प्रसंग पड़ोस की ही एक आरती नाम की एक विवाहित महिला से चल रहा था. जानकारी के अनुसार, युवती की शादी कुछ साल पहले हो चुकी थी और लॉकडाउन के दौरान या अपने मायके आई हुई थी.
इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही युवक अजय कुमार से हो गया. बताया जाता है कि अजय कुमार ने युवती से शादी का वादा किया था और कहा था कि जब तुम अपने पति को छोड़ दोगी तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा. अजय के इस वादे पर युवती ने अपने पति से संबंध विच्छेद कर लिया था और उसके पास जाने से साफ-साफ मना कर दिया.
प्रेम प्रसंग के इस वाकये को तकरीबन 4 महीने बीत गए थे. उधर आरती नाम की इस युवती ने अजय पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन अजय शादी करने से युवती को टाल रहा था. थक हारकर आरती ने इस पूरे मामले की शिकायत चंदौली के महिला थाना में की.
उधर महिला थाने की थानाध्यक्ष शशि सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने में ही पंचायत हुई. बताया जाता है कि पंचायत में लड़का पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गया. इसके बाद 14 अक्टूबर को महिला थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में आरती और अजय की थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही शादी करा दी गई.
दूसरी तरफ पुलिस थाने में हुई इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर हुई तो यह सवाल भी उठने लगे कि क्या महिला पुलिस ने बिना संबंध विच्छेद हुए एक शादीशुदा महिला की दोबारा शादी करवा दी? यह मामला जब पुलिस के आला अधिकरियो के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इसकी जांच की गई. शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि आरती और उसके पति के बीच संबंध विच्छेद की लिखित सहमति भी हो चुकी थी. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से स्टाम्प पेपर पर संबंध विच्छेद करने का सहमति पत्र भी लिखा है. साथ ही साथ अजय और आरती ने आपस में शादी करने का लिखित इकरारनामा भी किया है. इसके बाद थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों ने भी कोविड के प्रोटोकाल का ख्याल नहीं रखा. न तो किसी ने मास्क लगा रखा था और ना ही इन सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया. इसी बीच इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अलीनगर थाने के इंचार्ज ने महिला थाना इंचार्ज सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का चालान काट दिया.
इस संदर्भ में चंदौली सदर के डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के के बीच आपसी सहमति से संबंध विच्छेद का इकरारनामा हुआ था. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के दोनों पक्षों की सहमति के बाद महिला थानाध्यक्ष द्वारा थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी कराई गई थी, लेकिन इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं किया गया. लिहाजा वहां मौजूद महिला थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ कोविड नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की गई. डिप्टी एसपी ने आगे बताया कि अभी पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.