scorecardresearch
 

एक ऑटो से निकले 19 लोग, दारोगा ने यूं सिखाया सबक, Video Viral

ड्राइवर जरूरत से ज्यादा सवारियों के साथ जा रहा था, तभी रास्ते में वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. पुलिस जब लोगों की गिनती करना शुरू करती है तो वो भी हैरान रह जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
X
ऑटो पर तय संख्या से कहीं अधिक लोग सवार थे
ऑटो पर तय संख्या से कहीं अधिक लोग सवार थे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को मध्य प्रदेश पुलिस के दारोगा भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह वीडियो शेयर कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हैं. वहीं इस वीडियो को ऑटो के पास से गुजरती गाड़ी से शूट किया गया है. इसमें न केवल लोग ड्राइवर के बगल में बैठे हैं, बल्कि कई पीछे भी लटके हुए हैं.

Advertisement

पुलिस जब ऑटो को रोककर लोगों की गिनती करती है, तो पता चलता है कि इस पर 19 लोग सवार हैं. वीडियो में सुना जा सकता है, 'ये हो गए 19, ये देखो मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं. इतनी तेज गति से.' इसके बाद ड्राइवर से पूछा जाता है कि क्या उसने लोगों को चढ़ाते समय उनकी गिनती की थी? उसे बताया जाता है कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'अधिक सवारी, दुर्घटना की तैयारी!'

वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?

इस वीडियो को अभी तक तीन हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक शख्स ने कहा है, 'सर आप जागरुकता बहुत शानदार तरीके से फैलाते हैं. बहुत अच्छा काम करते हैं आप, आपका अंदाज निराला है.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'जाने दो साहब गरीब आदमी हैं!' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'बना दी फिल्म.' इसके साथ ही कई यूजर्स ने मजेदार मीम भी शेयर किए हैं.  

Advertisement

पुलिस अधिकारी भागवत प्रसाद पांडे ने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है. वीडियो पर लिखा है, 'माफ करना दोस्त, माफ नहीं कर पाएंगे.' जानकारी के अनुसार, भागवत पांडे मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तैनात हैं. वह अपने वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इसकी शुरुआत कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय दो साल पहले हुई थी. भागवत पांडे यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों को मजेदार तरीके से समझाते हैं. इसके बाद वह मामले का वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं.

अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता है ये शख्स

Advertisement
Advertisement