देश और दुनिया में ठगों और हाथ की सफाई से लूट करने वालों की कमी नहीं है. कई बार देखा जाता है कि दुकान या पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने वाले लोग विदेशी टूरिस्टों को कम जानकारी या सामान की सही कीमत का ज्ञान न होने के चलते बुरी तरह ठग लेते हैं. इसी तरह हाल में जब एक बांग्लादेशी ब्लॉगर कपल भारत आया और बेंगलुरु घूमने पहुंचा तो उनके साथ जो हुआ वह बहुत अजीब था.
कैमरे में कैद हुई ठगी
उनके साथ जो हुआ वह अगर कैमरे में कैद न होता तो उस ठगी को साबित करना और उसपर भरोसा करना लगभग असंभव हो जाता. घटना के वायरल हुए वीडियो में दिखता है कि कपल व्लॉगिंग के लिए बेंगलुरु पहुंचा है और वह पूरे रास्ते कैमरे को ऑन रखता है. बेंगलुरु में एक ऑटो से उतरते हुए भी उनका कैमरा ऑन है लेकिन शायद ऑटो ड्राइवर को इसकी भनक भी नहीं है.
बात करते हुए दिखा हाथ की सफाई
वीडियो में दिखता है कि कपल ऑटो वाले को 500 का नोट देता है और चेंज पैसे का इंतजार करता है. ऑटो वाला ध्यान भटकाने के लिए लगातार उनसे बातचीत कर रहा है और इस दौरान वह बड़ी ही सफाई से 500 का नोट अपनी बाजू में छुपा लेता है और 100 का नोट हाथ में लेकर ऐसे दिखाता है जैसे सवारी ने 100 रुपये का नोट ही दिया था. कपल में से आदमी पूछता है- ओह कितना दिया मैंने? ऑटो वाला 100 का नोट दिखाता है तो वह 100 का नोट वापस लेकर फिर 500 का नोट देता है.
चालाकी से ले लिए दोगुने पैसे
कुल मिलाकर ऑटो वाला बड़ी चालाकी से कपल से दोगुने पैसे वसूल लेता है. कपल ने बाद में वीडियो देखा तो उन्हें खुद के साथ हुई ठगी की एहसास हुआ. उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सदाशिवनगर ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. पुलिस ने ऑटो वाले की पहचान कर उसे पकड़ लिया है और उसपर कार्रवाई की जा रही है.
'भाई ये तो प्रोफेश्नल ठग है....'
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'भाई ये तो प्रोफेश्नल ठग है....'. एक अन्य ने लिखा- बिल्कुल जादूगर है, जानें कितनों को ठगा होगा. एक यूजर ने लिखा- इसका मेन बिजनेस तो लूट का ही मालूम पड़ता है.