भारत और अमेरिका के बीच लगभग छह साल के बाद राजनैतिक-सैन्य वार्ता अगले हफ्ते नयी दिल्ली में आयोजित होगी. वर्ष 2006 में हुई भारत-अमेरिका राजनैतिक-सैन्य वार्ता के बाद इस तरह की यह पहली वार्ता होगी.
वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुआई राजनैतिक-सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री एंड्रयू जे शापिरो करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘शापिरो वरिष्ठ असैन्य अधिकारियों के साथ रक्षा सौदे, समुद्री लुटेरों से निपटने के उपाय और क्षेत्रीय राजनैतिक-सैन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
इसके अलावा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लापता अमेरिकी सेवा के सदस्यों की खोज और उन्हें वापस भेजे जाने पर भी चर्चा होगी.’ बयान में कहा गया है कि हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग को विस्तृत किया है और वर्ष 2008 से लगभग 9 अरब डॉलर के रक्षा सौदे हुए हैं.
सूत्रों का कहना है कि छह साल के बाद होने वाली इस वार्ता से दोनों देशों को राजनैतिक और सैन्य मुद्दो पर एक मंच पर चर्चा करने का मौका मिलेगा.