आपने सफलता से जुड़ी कई कहानियां सुनी होंगी, जिनके बारे में जानकर दूसरे लोग भी प्रेरित होते हैं. ऐसी ही एक कहानी मनोज सारू की है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक किराए के घर से की थी. लेकिन अब वो खूब पैसा कमा रहे हैं. वो 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए.
उनका कहना है कि उन्हें बीटेक करना था, लेकिन कॉलेज की फीस एक लाख रुपये थी. जो वो भर नहीं सकते थे. उन्हें कंप्यूटर में काफी रुचि थी. मगर कॉलेज में दाखिला नहीं ले सके. उन्होंने एक साल का गैप लेने का फैसला लिया.
कॉलेज की फीस के पैसे नहीं थे
मनोज एक गरीब परिवार से थे. उनके पूरे परिवार की कमाई मिलाकर भी वो कॉलेज की फीस नहीं भर सकते थे. उन्होंने बताया कि जब कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाया, तो तीन दिन तक रोता रहा. फिर उन्होंने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसमें लिखा था कि आप घर बैठे हर महीने 10-18 लाख रुपये कमा सकते हैं.
इस आर्टिकल से वो काफी प्रेरित हुए. ये वो वक्त था, जब जियो मार्केट में आया था. लोगों में इंटरनेट का क्रेज बढ़ता जा रहा था. इसके बाद उन्होंने गूगल पर पैसे कमाने के तरीके ढूंढना शुरू कर दिया. उन्होंने शुरुआत में यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी से जुड़ा चैनल बनाया. उनके 25-26 हजार सब्सक्राइबर्स हुए. एक से दो वीडियो वायरल हुए. लेकिन उन्हें यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस के बारे में नहीं पता था और एक दिन चैनल डिलीट हो गया.
17-18 घंटे तक काम किया
इसके बाद उन्होंने एक और चैनल बनाया और यहां लगातार वीडियो अपलोड करते रहे. इसका नाम उन्होंने टेक्नोलॉजी ज्ञान रखा. करीब दो साल बाद पहला पेमेंट मिला. जो 250 डॉलर का था. वो इससे काफी खुश हुए. उन्होंने फिर इसी में मेहनत करना शुरू कर दिया. पहले पेमेंट को उन्होंने निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया.
वेब बूस्टिंग और डोमेन कैसे खरीदें, इन सब पर उन्होंने पैसा लगाया. उनका कहना है कि वो कॉलेज की पढ़ाई करने के साथ ही कंप्यूटर पर 17-18 घंटे तक काम करते थे. उन्होंने छोटे से किचन जितने कमरे से ये काम करना शुरू किया. आसपास शोर रहता था इसलिए रात को 1-2 बजे तो कई बार 3 बजे तक वीडियो बनाते थे. पूरा दिन कॉन्टेंट लिखने और ब्लॉगिंग करने में चला जाता. इसके बाद उन्हें एडिटिंग भी करनी पड़ती थी.
धीरे-धीरे बढ़ती गई पेमेंट
मनोज का कहना है कि एक वक्त पर उनके ई-मेल करने पर भी ब्रांड उनको नहीं पूछते थे. लेकिन आज के वक्त में ब्रांड्स खुद उन्हें अप्रोच कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो ट्यूटोरियल वीडियो बनाते हैं. कुछ वक्त बाद उन्हें महीने के 30-40 हजार रुपये मिलने लगे. इस दौरान उन्होंने बीसीए की पढ़ाई पूरी कर ली थी. साथ ही पार्टटाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. इसके बाद उन्होंने अपने काम को फुल टाइम करना शुरू कर दिया.
2018 से 2019 में उनके चैनल को बूस्ट मिला. कंटेंट वायरल होने लगा. फिर एक दिन उनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए. आज उनके 13.1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने चार कमरों का फ्लैट खरीदा है. वो अभी 27 साल के हैं और 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए. उनकी हर महीने की कमाई लाखों में है. मनोज देश के बड़े यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं. मनोज ने अपनी कहानी एक वीडियो के जरिए शेयर की है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.