scorecardresearch
 

पॉप सिंगर को भारी पड़ा एडल्ट गाना, मिली 2 साल जेल की सजा

कोर्ट ने अश्लील वीडियो के जरिए उत्तेजना भड़काने के आरोप में 2 साल के लिए जेल भेज दिया.

Advertisement
X
 पॉप सिंगर
पॉप सिंगर

Advertisement

मिस्त्र में एक पॉप सिंगर को इनरवियर पहनकर केला खाने वाले वीडियो के लिए जेल भेज दिया गया है. 25 साल शायमा अहमद को पिछले महीने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने अश्लील वीडियो के जरिए उत्तेजना भड़काने के आरोप में 2 साल के लिए जेल भेज दिया.

शायमा की गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पर विरोध भी हुआ था. कई लोगों ने कहा था कि ऐसा सिर्फ थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज में ही हो सकती है. इस वीडियो के डायरेक्टर को भी कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. सिंगर पर कोर्ट ने 36 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, इस फैसले को लेकर ऊपरी अदालत में अपील की जा सकती है.

हालांकि, सायमा ने गिरफ्तारी से पहले ही माफी मांगी थी. शायमा ने लिखा था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मेरे ऊपर इस तरह से हमला किया जाएगा. सरकार ने इससे पहले शायमा के किसी जगह परफॉर्म करने पर भी रोक लगा दी थी. वीडियो में सिंगर केक खाते और एक वयस्कों के क्लास में पढ़ाती भी नजर आती है. वीडियो का टाइटल था- आई हैव इश्यूज.

Advertisement

इजिप्ट को एक कंजर्वेटिव देश माना जाता है. एमपी जलाल अवारा ने कहा था- "वीडियो का कंटेंट इजिप्टियन सोसायटी के लिए हानिकारक है. स्थानीय मीडिया ने भी शायमा की निंदा की थी और कहा था कि वे नौजवानों को गलत शिक्षा दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement