scorecardresearch
 

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हैं 'सोहो की राजकुमारी' इंडिया, जानिए कितनी है संपत्ति

सोहो की राजकुमारी कहे जाने वाली इंडिया रोज जेम्स के पास करीब 33 अरब से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है. यह प्रॉपर्टी उसे उसके दादा से मिली है.

Advertisement
X
(Image: indiarosejames/Instagram)
(Image: indiarosejames/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोहो की राजकुमारी है अरबों रुपयों की मालकिन
  • पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले दादा से मिली संपत्ति

इंडिया रोज जेम्स नामक युवती की कुछ शाही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब इंडिया ने अपने 30वें जन्मदिन पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की.

Advertisement

ब्रिटेन की रहने वाली इंडिया रोज जेम्स को 'सोहो की राजकुमारी' भी कहा जाता है. कहा जाता है कि उसके पास इतनी संपत्ति उसके दादा की बदौलत है. इंडिया के दादा पॉल रेमंड पॉर्न इंडस्ट्री में काम करते थे. इंडिया के पास करीब 33 अरब रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है.

हाल ही में इंडिया हैरी पॉटर थीम पार्टी में भी पहुंची थीं जहां उन्होंने एक कस्टम मेड बॉलगाउन पहना हुआ था. यह बॉलगाउन मल्टीकलर का था और इसमें बहुत सारी एलईडी लाइट्स लगी हुई थीं. इस गाउन को लंदन के कस्टम ड्रेस डिजाइनर Sonny Tasell ने बनाया था. इसकी कीमत कितनी थी, ये किसी को भी नहीं पता.

(Image: indiarosejames/Instagram)
(Image: indiarosejames/Instagram)

इंडिया ने अपनी इस पोशाक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इंडिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ''ये मेरी ड्रेस ऑफ ड्रीम्स है. मेरा हैरी पोटर ड्रीम पूरा करने के लिए शुक्रिया. अब मुझे चमकने दो.''

Advertisement

2015 में, इंडिया का नाम सबसे कम उम्र की रिच लिस्ट में शामिल किया गया. क्योंकि उसके दादा उसके नाम अरबों की संपत्ति छोड़ गए थे. दरअसल, इंडिया और उसकी 28 वर्षीय बहन फॉन को 80 प्रतिशन प्रोपर्टी उनके दादा से मिली है. उनके दादा ने धन पॉर्न इंडस्ट्री में काम करके और देश में पहला टॉपलेस डांसिंग क्लब लॉन्च करके कमाया था.

(Image: indiarosejames/Instagram)
(Image: indiarosejames/Instagram)

वहीं, पॉल के 53 बेटे हॉवर्ड को महज 20 प्रतिशत प्रोपर्टी में संतुष्ट रहना पड़ा. क्योंकि उसे कम ही उम्र में नशे की लत लग गई थी. जिस वजह से बाकी की प्रॉपर्टी इंडिया और उसकी बहन को मिली.

Advertisement
Advertisement