कई बार कुछ बेतरतीब प्रकार के निर्माण सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. साइप्रस में भी एक अजीब तरह का दिखने वाला 'आलू' वायरल हो गया है. आप भी सोच रहे होंगे आखिर एक आलू कैसे वायरल हो सकता है. दरअसल, इस आलू के वायरल होने की वजह है इसकी अजब बनावट.
लोगों का कहना है कि आलू की मूर्ति प्राइवेट पार्ट की है, लेकिन मूर्ति बनवाने वाले का कहना है कि ये आलू की प्रजाति को समर्पित है. जिस कारण ये महज कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. लेकिन अब ये आलू की मूर्ति गिरा दी गई है. हालांकि ये मूर्ति किसने गिराई, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं आ पाई है.
अब आपको बताते हैं, इस बेतरतीब आलू की मूर्ति बारे में. मेट्रो यूके के अनुसार, साइप्रस में अजीब सी दिखने वाली आलू की 4 मीटर ऊंची मूर्ति को किसी ने गिरा दिया गया है. इस आलू का निर्माण पिछले साल अक्टूबर में हुआ था. जिसे स्थानीय नेता जॉर्ज शॉ (George Tasou) ने आलू की प्रजाति स्पूंटा (Spunta potato) के सम्मान में बनवाया था. आलू की ये प्रजाति साइप्रस में काफी पॉपुलर है. जॉर्ज के अनुसार,आलू की मूर्ति Xylofagou नाम के गांव में लगाई गई थी.
जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को इस मूर्ति की चौकसी करने के लिए कहा था. लेकिन इसे रात के अंधेरे में किसी ने गिरा दिया. इसकी कीमत £4,000 (करीब 4 लाख रुपए) थी. जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने इस आलू की मूर्ति का निर्माण इसलिए किया था ताकि हाइवे से गुजरने वाले लोग उनके गांव में आ सके. जॉर्ज के अनुसार, आलू की ये मूर्ति महज कुछ दिनों के अंदर टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र बन जाती. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आलू की ये मूर्ति अपने निर्माण के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.