scorecardresearch
 

तीन साल पहले लॉटरी जीतकर बने थे अरबपति, अब लॉस एंजिल्स की आग में तबाह हो गया आशियाना

कहते हैं, किस्मत के सितारे कभी आपको अर्श पर भी पहुंचा सकते हैं और फर्श पर भी गिरा सकते हैं. इंसान एक पल में राजा बन सकता है और अगले ही पल रंक. एक झटके में आलीशान घर का मालिक बन सकता है और फिर बेघर भी. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि अमेरिका के लॉस एंजेलेस में जंगलों में लगी आग के कारण एडविन कास्त्रो के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
 तीन साल पहले लॉटरी में जीते थे 16,932 करोड़, अब आग में सब खाक (Image Credit-@JohnPompliano/x)
तीन साल पहले लॉटरी में जीते थे 16,932 करोड़, अब आग में सब खाक (Image Credit-@JohnPompliano/x)

कहते हैं, किस्मत के सितारे कभी आपको अर्श पर भी पहुंचा सकते हैं और फर्श पर भी गिरा सकते हैं. इंसान एक पल में राजा बन सकता है और अगले ही पल रंक. एक झटके में आलीशान घर का मालिक बन सकता है और फिर बेघर भी. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि अमेरिका के लॉस एंजेलेस में जंगलों में लगी आग के कारण एडविन कास्त्रो के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement

एडविन कास्त्रो की कहानी कुछ ऐसी है, जहां वह एक झटके में अरबों के मालिक बने, लेकिन एक हादसे में फिर वहीं पहुंच गए, जहां से उन्होंने अपनी शुरुआत की थी.

साल 2022 में एक खबर ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी, जब अमेरिका के लॉटरी इतिहास में सबसे बड़ा जैकपॉट जीतने वाले शख्स एडविन कास्त्रो रातोंरात करोड़ों के मालिक बन गए. उन्होंने $2.04 बिलियन की राशि जीती, जो भारतीय रुपये में करीब 16,932 करोड़ रुपये है. यानी इसे नंबर में लिखे तो 1,69,32,00,00,000 है. इस जीत के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.

अलिशान जिंदगी की शुरुआत
एडविन कास्त्रो ने जैकपॉट की राशि से लॉस एंजेलिस में अपनी शान-ओ-शौकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने $25.5 मिलियन का हॉलीवुड हिल्स वाला आलीशान मेंशन, $4 मिलियन का जापानी-स्टाइल घर अपने माता-पिता के लिए और $47 मिलियन का बेल एयर का भव्य बंगला खरीदा. इसके अलावा, उन्होंने खुद के लिए $3.8 मिलियन की बीचफ्रंट प्रॉपर्टी भी खरीदी थी.

Advertisement

2025 में फिर सुर्खियों में, लेकिन दुखद कारणों से
साल 2025 में एडविन कास्त्रो एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद दर्दनाक है. लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी भीषण आग ने उनकी सारी खुशियां छीन लीं. उनकी बीचफ्रंट प्रॉपर्टी, जो $3.8 मिलियन की थी, आग की चपेट में आकर राख में तब्दील हो गई. एडविन कास्त्रो का $3.8 मिलियन का मालिबू घर पैलिसेड्स की भीषण आग में पूरी तरह तबाह हो गया.


एक समय किस्मत ने एडविन कास्त्रो को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था, लेकिन इस हादसे ने उन्हें उसी जमीन पर वापस ला दिया, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी.

लॉस एंजेलिस के जंगलों में तबाही, अबतक 16 की मौत,

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने तबाही मचा दी है. पांचवें दिन भी आग बेकाबू है, और इसके कारण अब तक कम से कम 16 लोगों की जान जा चुकी है.इस भयानक आग में 10,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं. आग की चपेट में आए लोगों को अपना सबकुछ छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. अब तक करीब 2 लाख लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं.आग के कारण करीब 150 बिलियन डॉलर (₹12 लाख करोड़ से अधिक) का नुकसान होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement