केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी 70 प्रतिशत से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगे.
चिदम्बरम ने कहा, 'अभी ही उनके पास 65 प्रतिशत मतों का समर्थन है. यह आंकड़ा जल्द ही 70 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा. हम चाहते थे कि वह निर्विरोध चुने जाएं, लेकिन अब ऐसा सम्भव नहीं लगता. अब बस निष्पक्ष मुकाबला हो.'
चिदम्बरम के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अम्बिका सोनी और सलमान खुर्शीद भी बुधवार को यहां मीडिया से संवाद के लिए पहुंचे, जिसका आयोजन पत्र सूचना कार्यालय ने संप्रग सरकार के तीन साल पूरे करने के उपलक्ष्य में किया है.
मुखर्जी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से मिले समर्थन के बारे में उन्होंने कहा कि वह इसके लिए पार्टी को बधाई को देते हैं.