scorecardresearch
 

धार्मिक स्थल के सामने इंस्टाग्राम मॉडल ने बॉयफ्रेंड संग किया अश्लील प्रैंक, हुई जेल

रुस्लान मुरोद्झोंजोडा जो सोशल मीडिया पर रुस्लान बोबियेव के नाम से चर्चित हैं उन्होंने रेड स्क्वायर पर सेंट बेसिल कैथेड्रल के करीब ओरल सेक्स का प्रैंक वीडियो बनाया था. इस दौरान रुस्लान ने पुलिस जैकेट पहन रखी थी.

Advertisement
X
प्रैंक स्टार हुआ गिरफ्तार (तस्वीर- Ruslani Murodzhonzoda)
प्रैंक स्टार हुआ गिरफ्तार (तस्वीर- Ruslani Murodzhonzoda)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस में प्रैंक स्टार को प्रैंक करना पड़ा भारी
  • अश्लील प्रैंक पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजिकिस्तान के ऑनलाइन प्रैंक स्टार (मजाक करने वाला) रुस्लान मुरोद्झोंजोडा को रूस में धार्मिक स्थल के सामने सेक्स प्रैंक (मजाक) करना भारी पड़ गया. अब उन्हें 10 महीने के लिए जेल में डाल दिया गया है जहां वो सजा पूरी करने के बाद ही बाहर आएंगे.

Advertisement

दरअसल रुस्लान मुरोद्झोंजोडा जो सोशल मीडिया पर रुस्लान बोबियेव के नाम से चर्चित हैं उन्होंने रेड स्क्वायर पर सेंट बेसिल चर्च के करीब अश्लील प्रैंक वीडिया बनाया था. इस दौरान रुस्लान ने पुलिस जैकेट पहन रखी थी.

धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें 10 महीने की सजा सुनाई गई है. विश्व प्रसिद्ध गिरजाघर के सामने रुस्लान की प्रेमिका चिस्तोवा घुटने टेक कर एक्ट करने का नाटक कर रही थी.

इस मामले को लेकर मॉस्को की टावर्सकोई जिला अदालत ने दोनों को इंस्टाग्राम पर माफी मांगने के बावजूद लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दोषी पाया.

सजा के बाद रुस्लान को भी ताजिकिस्तान निर्वासित कर दिया जाएगा. एक बयान में, अदालत ने कहा कि मुरोद्झोंजोडा और चिस्तोवा के कार्यों ने "समाज के प्रति स्पष्ट अनादर" को दिखाया है.

Advertisement

बता दें कि रुस्लान को एक ऑनलाइन प्रैंक स्टार के रूप में जाना जाता है और उनकी 19 साल की प्रेमिका चिस्तोवा भी एक इंस्टाग्राम मॉडल हैं.

सजा से पहले, चिस्तोवा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उसने "नहीं सोचा" था कि लोग इसे नापसंद करेंगे और भावनाएं आहत होंगी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement