scorecardresearch
 

प्रशांत भूषण के पासपोर्ट रिन्युअल को लेकर केंद्र को नोटिस

जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के पासपोर्ट रिन्युअल की अर्जी ठुकराने पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है प्रशांत भूषण की अर्जी किस आधार पर ठुकराई गई है. उनके पासपोर्ट को क्यों नहीं रिन्यू किया गया.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण

जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के पासपोर्ट रिन्युअल की अर्जी ठुकराने पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है प्रशांत भूषण की अर्जी किस आधार पर ठुकराई गई है. उनके पासपोर्ट को क्यों नहीं रिन्यू किया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के जरिए पासपोर्ट रिन्यु न करने के बाद प्रशांत भूषण ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई. प्रशांत पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने का आरोप है.

हाई कोर्ट बेंच के जज राजीव शकधर ने सरकार से पूछा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने जैसे छोटे से आरोप के चलते क्या किसी का वेलिड पासपोर्ट रिन्यु नहीं किया जाएगा. कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई अदालत किसी के पासपोर्ट का जब्त कर लेती या फिर किसी विदेश यात्रा पर पाबंधी लगाती है तो ऐसी दिशा में ही किसी का पासपोर्ट रिन्यु नहीं किया जाएगा.

साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति पर कोई अपराधिक केस पेंडिंग होने पर कोर्ट से मिलने वाली एनओसी की वैधता की भी जांच होनी चाहिए. नियमों के आधार पर यदि कोर्ट रिन्युअल पर कोई बाध्यता नहीं रखता है तो एक साल के लिए पासपोर्ट रिन्यु किया जा सकता है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च तक टाल दी गई है.

Advertisement
Advertisement