प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई यूट्यूबर को बाबाओं के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाबा झूले पर आराम से बैठे हुए हैं. तभी एक यूट्यूबर उनके पास पहुंचकर ऊटपटांग सवाल करने लगता है. यूट्यूबर की हरकत से बाबा इतने नाराज हो जाते हैं कि उनकी पिटाई चालू कर देते हैं. बाबा जो भी चीज हाथ में पाते हैं, उसी से यूट्यूबर पर हमला करना शुरू कर देते हैं.
देखें वीडियो
बाबा का धैर्य टूटा
वीडियो में दिखता है यूट्यूबर को भागता देखकर गुस्से में आकर बाबा झूले से उतरते हैं और कुछ सेकंड्स तक उसे घूरते रहते हैं. इस वीडियो को X पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब चटकारे लिए. एक ने लिखा बाबा का प्रसाद हर किसी के नसीब में नहीं होता. यूट्यूबर भाग्यशाली है. दूसरे ने मजाक में कहा कि बाबा ने सोचा, प्रसाद देना भी कर्म है!
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम दुनियाभर के श्रद्धालुओं और मीडिया का केंद्र बना हुआ है. मेले की रौनक को कवर करने के लिए दुनियाभर की मीडिया के साथ-साथ यूट्यूबर्स भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
क्यों हो रहा है ऐसा
यूट्यूबर्स महाकुंभ की अनोखी संस्कृति और साधु-संतों के जीवन को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बाबाओं के बारे में कम जानकारी और अनावश्यक सवालों के चलते कई यूट्यूबर्स उनकी नाराजगी का शिकार हो रहे हैं. इस वजह से ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में ऐसा ही एक और वीडियो था, जहां यूट्यूबर ने नागा बाबा से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि बाबा गुस्से से तमतमा उठे. इसके बाद बाबा ने अपने चिमटे से उस यूट्यूबर की पिटाई कर दी.
यूट्यूबर ने महाकुंभ मेले में अनाज बाबा से उनके सिर पर उगी घास को देखने की इच्छा जाहिर की. उसने बाबा से सिर पर बंधे कपड़े को हटाने को कहा ताकि वह घास को ठीक से देख सके. बाबा यह सुनकर भड़क गए और गुस्से में बोले कि ज्यादा परेशान करोगे तो पुलिस बुला देंगे!
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर कई अखाड़ों के साधु संतों ने ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:35 बजे ही संगम में डुबकी लगा ली. निरंजनी अखाड़ा, अटल अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने पवित्र स्नान किया. सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा ली थी और यह आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा.