साल 2025 की शुरू हो चुका है. हर साल की तरह लोगों ने इसका भी जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही नए साल को लेकर कुछ भविष्यवाणियां भी की गई हैं. ये नया साल कैसा होगा, इस वर्ष संभावित कौन सी ऐसी घटनाएं घट सकती हैं, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी? इसका खुलासा एक ऐसे शख्स ने किया है, जिसकी भविष्यवाणियां पहले भी सटीक निकली है.
COVID और ट्रंप की जीत की सटीक भविष्यवाणी करने वाले एक शख्स ने 2025 को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस शख्स का नाम है निकोलस अजुला. लंदन के 38 वर्षीय हिप्नोथेरेपिस्ट और स्वघोषित ज्योतिषी, निकोलस ऑजुला ने 2025 के लिए अपनी चौंकाने वाली भविष्यवाणियां साझा की हैं.
उनका दावा है कि उन्होंने COVID-19 महामारी, डोनाल्ड ट्रंप की वापसी और अन्य प्रमुख घटनाओं की पहले ही सटीक भविष्यवाणी की थी. हालांकि, उनके आलोचक कहते हैं कि उनकी भविष्यवाणियां अक्सर अस्पष्ट और सामान्य होती हैं.
2025 से होगी तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत
ऑजुला का कहना है कि 2025 में दुनिया में करुणा यानी इमोशंस की भारी कमी होगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि धार्मिक और राष्ट्रवाद के नाम पर मानवता पर हिंसा और बुराई की घटनाएं सामने आएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष के मध्य तक विश्व युद्ध III (WWIII) छिड़ने की संभावना है.
इस साल पृथ्वी लेगी अपना बदला
2024 में ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले ऑजुला का मानना है कि 2025 उनके लिए 'सफलता का वर्ष' होगा. ऑजुला का दावा है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के चलते पृथ्वी अपना बदला लेगी. जलवायु परिवर्तन और खतरनाक मौसम की घटनाएं मानव जाति को चुनौती देंगी.
महिलाओं के खेल और रोजगार में सुधार
2025 को महिलाओं के खेल के लिए बड़ी उपलब्धियों का साल बताया गया है. ऑजुला ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को अधिक पहचान मिलेगी और उनके खेल को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर पारदर्शिता बढ़ेगी और कर्मचारी वेतन असमानता को दूर करने में सफल होंगे.
इस साल से लैब में बनने लगेंगे मानव अंग
2025 में पारंपरिक मूल्यों की वापसी होगी, साथ ही विज्ञान में क्रांतिकारी प्रगति होगी-जैसे कि 'प्रयोगशालाओं में अंगों का निर्माण' देखने को मिलेगा. यानी इस साल से लैब में इंसानी अंग तैयार होने लगेंगे. ये एक बड़ी वैज्ञानिक क्रांति होगी.
सेलिब्रिटियों से जुड़ी भविष्यवाणियां
ऑजुला ने कहा कि 2025 में कैटी पेरी को वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, केट ब्लैंचेट के लिए यह एक सफल वर्ष होगा, और वे कई पुरस्कार जीतेंगी.
ऐसे किया भविष्यदर्शी बनने का दावा
ऑजुला ने कहा कि वह 17 साल की उम्र से भविष्यवाणियां कर रहे हैं. उन्होंने COVID, हैरी और मेगन के ओपरा इंटरव्यू, ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन और नोट्रे डेम में आग जैसी प्रमुख घटनाओं को पहले ही भांप लिया था.
ऑजुला का कहना है कि यह कौशल कोई विशेष नहीं है. हर इंसान के पास अपनी आंतरिक आवाज और अंतर्ज्ञान को सुनने की क्षमता होती है. जब मन शांत होता है, तो भविष्य की जानकारी सहज रूप से प्रवाहित होती है. उनकी भविष्यवाणियां कुछ लोगों को आश्चर्यचकित करती हैं, तो कुछ इसे तर्कहीन मानते हैं. फिर भी, ऑजुला को नए साल को लेकर कोई डर नहीं है.