डिलिवरी से ठीक पहले एक महिला का डॉक्टर के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डिलिवरी के लिए महिला का सी-सेक्शन किया जाना था, इससे पहले उसने डॉक्टर के साथ जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शानदार बताया तो कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए.
ट्विटर पर इस वीडियो को @hvgoenka हैंडल से शेयर किया गया. शेयर करने वाले हर्ष गोयनका ने लिखा- सी सेक्शन डिलिवरी से कुछ ही मिनट पहले, डॉक्टर और मरीज ने शानदार डांस किया. यह लुधियाना में हुआ.
Just a few minutes before the C-section delivery, the Doctor and the patient perform a nice jig. This happened in Ludhiana. pic.twitter.com/ZOlzIhbQ8c
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 28, 2018
वीडियो में दिखता है कि डॉक्टर और महिला दिल धड़कने दो फिल्म के गाने पर झूम रहे हैं. महिला काफी रिलैक्स होती है और सर्जरी के लिए बिल्कुल तैयार भी. वीडियो वायरल होने के बाद संगीता शर्मा खुद ट्विटर पर आईं और लिखा कि डॉक्टर के इरादों पर शक करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि वे कोरियोग्राफर हैं और प्रेग्नेंसी के बाकी वक्त में भी ऐसा करती रही थी.
संगीता ने एक ट्वीट में लिखा- मेरी बेटी सुपर क्यूट है और उसने डांसर के रूप में ही जन्म लिया है. उन्होंने यह भी लिखा कि बच्ची अब 8 महीने की हो चुकी है. हालांकि, संगीता ने कहा कि बिना सोचे समझे प्रेग्नेंसी में इस तरह नहीं करना चाहिए. लेकिन किसी की देखरेख में डांस किया जाए तो यह प्रेग्नेंसी के दिनों का बेहतरीन एक्सरसाइज भी हो सकता है.
Thanku so much sir 😊And Indeed my baby is super cute and a born dancer as well 😇 pic.twitter.com/0IWMumAbUh
— Sangeeta sharma (@sangeeta_onish) December 28, 2018