scorecardresearch
 

96 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही BMW में प्रेग्‍नेंट महिला की डिलीवरी!

एक तेज रफ्तार BMW कार में प्रेग्‍नेंट महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है. महिला का वाटरबैग भी कार में फट गया.

Advertisement
X
महिला ने बीएमडब्‍लू कार में दिया बच्‍चे को जन्‍म (Credit: Chiara Musetti )
महिला ने बीएमडब्‍लू कार में दिया बच्‍चे को जन्‍म (Credit: Chiara Musetti )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में सामने आया मामला
  • कार के अंदर ही वाटरवैग फट गया

एक BMW कार में महिला की डिलीवरी होने का मामला सामने आया है, ये कार तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान प्रेग्‍नेंट महिला का वाटरबैग फट गया, फिर गोलचक्‍कर पर बच्‍चे का जन्‍म हुआ.
 
महिला का नाम चियारा मुसेट्टी (28) है. वह अपने पाटर्नर जेम्‍स स्‍पेंस (32) के साथ हॉस्पिटल जा रही थीं. चियारा के मुताबिक, संभवत उनकी BMW कार 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पर होगी, तभी उनकी बेटी का जन्‍म हुआ.

Advertisement

उन्‍होंने आगे बताया कि घर से हॉस्पिटल तक जाने में 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन रास्‍ते खराब हैं और सड़क पर बाढ़ का पानी था. करीब 10 मिनट मिनट की दूरी पर हॉस्पिटल होगा तभी उनका वाटरबैग फट गया. 

इसके बाद चियारा ने अनुमान लगा लिया कि किसी भी समय बच्‍चे का जन्‍म हो सकता है. करीब 5 मिनट बाद उसका सिर बाहर आने लगा. कार की चेयर पर बैठी चियारा ने अपनी सीट बेल्‍ट नीचे की. इसके कुछ देर बाद उनकी बेटी का जन्‍म हो चुका था और वह उनकी बांहों में थी. ये मामला (ब्रिटेन) का है. महिला अपने घर Windermere से Cumbria स्थित Furness General Hospital अस्‍पताल जा रही थीं. 

होटल रिसेप्‍शन मैनेजर हैं चियारा 
चियारा पेशे से होटल रिसेप्‍शन मैनेजर हैं. उन्‍होंने बताया वह और जेम्‍स पूरे सफर के दौरान शांत रहे. लेकिन, जब बच्‍चे का जन्‍म होने वाला था तब वह अचानक चिल्‍लाने लगीं. उन्‍होंने आगे बताया कि हॉस्पिटल भी फोन कर अपने आने की जानकारी नहीं दे सकीं, क्‍योंकि फोन सीट के पीछे गिर गया था और वाटर बैग फट चुका था. 

Advertisement

हॉस्पिटल स्‍टाफ को भी नहीं हुआ यकीन
जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो उनके पार्टनर बिना जूते और मोजे के हॉस्पिटल के अंदर भागे. इसके बाद हॉस्पिटल का स्‍टाफ बाहर आया और ये लोग (हॉस्पिटल स्टाफ) खुद भी इस बात पर विश्‍वास नहीं कर पा रहे थे कि उनकी डिलीवरी चलती कार के अंदर हुई है. चियारा का यह दूसरा बच्‍चा है.
 

 

Advertisement
Advertisement