scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे प्रिंस चार्ल्स

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स नई दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल तीन से 14 अक्तूबर तक आयोजित किये जाने है. इन खेलों का उद्घाटन तीन अक्तूबर को और समापन समारोह 14 अक्तूबर को होना है.
ब्रिटिय उच्चायोग के प्रवक्ता ने नई दिल्‍ली में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन के अवसर पर रायल वेल्स के राजकुमार महारानी का प्रतिनिधित्व करेंगे. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर इन खेलों के उद्घाटन और समापन समरोह के अलावा एथलेटिक्स लान बाल और भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस स्टेडियम में 75,000 दर्शक बैठ सकते हैं.
भारत में 28 सालों के बाद कोई बहुस्पर्धा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इससे पहले 1982 एशियाई खेल और उससे पहले यही खेल 1951 में भी यहां आयोजित किये गये थे. भारत राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पहली बार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement