नए नोस्त्रेदमस कहे जाने वाले एक साइकिक Craig Hamilton-Parker ने हाल में साल 2024 को लेकर बेहद अहम भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉफी विद क्रैग' पर नया एपिसोड अपलोड किया है. इसमें उन्होंने जो कहा वह हिला देने वाला है. उन्होंने ऐसे दावे किए हैं जो बड़े स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.
'पब्लिक में भिड़ेंगे प्रिंस हैरी और मेघन'
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस और उनकी पत्नी मेघन मार्केल के बीच साल 2024 में पब्लिक में बहस हो सकती है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा है कि- अगले साल हैरी पर जानलेवा हमला भी हो सकता है. हालांकि इस हमले में उन्हें चोट नहीं आएगी. क्रैग ने कहा कि उन्हें अपनी भविष्यवाणी में दिख रहा है कि भीड़ के बीच मेघन से बहस में हैरी का चेहरा गुस्से से लाल है. साथ ही अखबारों में उनका ये गुस्सैल चेहरा छपा है.
'प्रिंस हैरी पर होगा जानलेवा हमला'
क्रैग ने कहा कि मुझे हमले में पानी से सराबोर हैरी दिख रहे हैं लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है. क्रैग ने मेघन के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उनकी संभावित नई किताब के रिलीज में अड़चनें आ सकती हैं. उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि मेघन ने एक नई किताब लिखी है या वह एक नई किताब की योजना बना रही हैं. मुझे लग रहा है कि इसे या तो रोक दिया जाएगा या इसमें देरी की जाएगी. इसको लेकर कुछ तो बवाल होने वाला है.
'आएंगे कई बड़े भूकंप'
बता दें कि कुछ समय पहले क्रैग ने ही बताया था कि 2024 में अमेरिका में कुछ बहुत बड़े भूकंप आएंगे. उन्होंने कहा था- मैं इसे पश्चिमी तट तक देख रहा हूं. शायद यह सब कुछ बर्बाद कर देगा. एक झटके में कुछ बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है. बता दें कि नोस्त्रदामस फ़्रान्स के एक 16वीं सदी के भविष्यवक्ता थे जिनकी कई भविष्यवाणियां पूरी तरह सच हुई हैं. ऐसे में नया नोस्त्रदामस क्रैग का ताजा वीडियो पूरी तरह से डराने वाला है.
पुतिन को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
इधर, इससे पहले हाल में बालकन के नोस्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा में आई थीं. बाबा ने साल 2024 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थीं. इसमें सबसे बड़ी बात रूस को लेकर कही गई. बाबा ने अगले साल किसी देशवासी के हाथों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की थी.