एक इंडियन रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने अपने और अपनी पत्नी के लिए टेबल बुक करने को कहा. सामने से रेस्टोरेंट स्टाफ ने टेबल तो बुक की लेकिन वह रेस्टोरेंट का एड्रेस बमुश्किल समझा पाया. कस्टमर को लगा ये स्टाफ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा है. खैर जैसे तैसे बुकिंग हो गई. लेकिन टेबल बुक करने वाले व्यक्ति के होश तब उड़ गए जब उसे मालूम हुआ कि उसकी बुकिंग किसी स्टाफ ने नहीं बल्कि ब्रिटेन के प्रिंस विलियम यानी एक राजकुमार ने ली थी. यहां हम आपको पूरा माजरा समझा रहे हैं.
दरअसल, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम इन दिनों बर्मिंघम में घूमने निकले हुए हैं. प्रिंस विलियम के साथ उनकी पत्नी केट मिडिलटन भी इस ट्रिप पर हैं. इस ट्रिप के दौरान विलियम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक इंडियन रेस्टोरेंट में हैं और कस्टमर के साथ प्रैंक कर रहे हैं.
प्रिंस विलियम ने लिया टेबल बुकिंग का ऑर्डर
विलियम रेस्टोरेंट में फोन पर टेबल बुकिंग का ऑर्डर ले रहे हैं. वह रेस्टोरेंट स्टाफ बनकर कस्टमर के साथ मस्ती कर रहे हैं और उनके आसपास खड़े लोग इस प्रैंक में उनका साथ दे रहे हैं. वीडियो में प्रिंस रेस्टोरेंट का फोन उठाते हैं. दूसरी ओर से शख्स दो लोगों के लिए टेबल बुक करने को कहता है. विलियम फोन के माइक पर हाथ रखकर धीरे से हंसते हुए रेस्टोरेंट मालिक मीना शर्मा से पूछते हैं- टेबल है? इसके बाद शख्स की बुकिंग हो जाती है.
विलियम का प्रैंक देख खिलखिलाती रहीं केट
वायरल वीडियो में धीरे-धीरे खिलखिलाते हुए प्रिंस कस्टमर को रेस्टोरेंट का एड्रेस नहीं बता पा रहे. सामने वाले शख्स को शक तो होता है कि स्टाफ ऐसे क्यों बिहेव कर रहा है, लेकिन वह कुछ नहीं कहता है. प्रिंस के बगल में खड़ी उनकी पत्नी उनकी इस मस्ती को देखकर हंस रही हैं.
'आपके कस्टमर को गलत रास्ता बता दिया, माफ करना'
इसके बाद जब वे फोन रखते हैं तो रेस्टोरेंट स्टाफ से कहते हैं, लगता है मैंने आपके कस्टमर को गलत रास्ता बता दिया, माफ करना. विलियम का ये कहना था कि पूरा रेस्टोरेंट हंसी के ठहाकों से गूंज गया. बता दें कि वेल्स के प्रिंस अपनी पत्नी के साथ "शहर की विविध संस्कृति और विरासत का जश्न मनाने के लिए बर्मिंघम में पहुंचे थे.
'पता ही नहीं था कि प्रिंस से बात हो रही है'
जिस व्यक्ति की प्रिंस के साथ बातचीत हुई, वह विनय अग्रवाल थे, जो अपने और अपनी पत्नी अंकिता गुलाटी के लिए बुकिंग कराना चाहते थे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर विनय ने स्काई न्यूज को बताया कि उन्हें पता नहीं था कि वह प्रिंस विलियम से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "जो भी हो यह बहुत शानदार था."
रेस्तरां की मालिक मीना शर्मा ने भी प्रिंस विलियम के इस मजाक पर कमेंट करते हुए कहा, "उनके आसपास हम सभी हैरान थे कि उन्होंने सच में हमारे रेस्टोरेंट का फोन उठाया और कहा- हेलो दिस इस इंडियन स्ट्रीटरी है' और दूसरी तरफ एक व्यक्ति बुकिंग करना चाहता था."