जेल में बंद एक शख्स भागने के दौरान नेशनल हाईवे पर पुलिस वाले से लिफ्ट मांगकर वापस जेल पहुंच गया. चौंकाने वाला ये मामला अमेरिका का है. 31 साल के एलेन लिविस पर जेल से भागने की कोशिश का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
एलेन ने जेल से भागने की तब कोशिश की जब उसे अमेरिका के केन्टुकी के एक काउंटी जेल से दूसरे काउंटी में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने पुलिस वालों से शिकायत की कि उसकी हथकड़ी काफी कड़ी है जिससे उसे दिक्कत हो रही है. लेकिन जैसे ही उसकी हथकड़ी खोली गई वह भाग निकला.
पास के नेशनल हाईवे पर उसने एक ड्राइवर से लिफ्ट मांगा. लेकिन लिफ्ट देने वाला एक पुलिस वाला ही निकला. एक तरफ उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, दूसरी ओर वह खुद ही एक पुलिस वाले की गाड़ी में जा पहुंचा.
कैदी को शुरू में लगा कि उसे लिफ्ट मिल गया है, लेकिन पुलिस वाले ने उसे वापस जेल पहुंचा दिया. ग्रीनअप काउंटी के जेलर माइक वर्थिंग्टन ने बताया है कि एलेन वापस जेल में आ गया है और उस पर भागने का आरोप भी लगाया गया है.