scorecardresearch
 

जेल में कैदियों ने डांसर संग लगाए ठुमके, सलाखों के पीछे मौज मस्ती का वीडियो लीक!

जेल में कैदियों के लिए पार्टी ऑर्गनाइज (Party At Jail) की गई. इस पार्टी में कई डांसर बुलाई गईं थीं, जिन्होंने जेल में अश्लील डांस (Dance In Jail) किया. इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल के अंदर मौज मस्ती
  • कैदियों के लिए बुलाई गई डांसर
  • जमकर लगाए ठुमके

ब्राज़ील (Brazil) की एक जेल में कैदियों के लिए पार्टी ऑर्गनाइज (Party At Jail) की गई. इस पार्टी में कई डांसर बुलाई गईं थीं, जिन्होंने जेल में अश्लील डांस (Dance In Jail) किया. इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

Advertisement

जेल में कैदियों के लिए ये पार्टी (Christmas Party At Jail) क्रिसमस के मौके पर रखी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये जेल ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पर्नामबुको (Pernambuco) के गोइयाना (Goiana) शहर में स्थित है. जिसमें बंद 105 कैदियों को 24 दिसंबर को एक पार्टी (Party For Prisoner) दी गई थी. इस पार्टी में डांसर्स बुलाई गई थीं, जिन्होंने कैदियों के सामने अश्लील डांस (Obscene Dance) किया. 

जेल में डांसर, पार्टी का वीडियो वायरल

रिपोर्ट के अनुसार, जेल में कैदियों के लिए डीजे और डांसर्स बुलाई गई थीं. लेकिन जेल में हो रही इस पार्टी को किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर लीक हो गया. वीडियो में एक लड़की गाने की धुन पर नाचती हुई दिखाई दे रही है और कई लोग उसे चारों तरफ से घेर कर वीडियो बना रहे हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में डांसर्स ब्लैक शॉर्ट्स, क्रॉप-टॉप, स्नीकर्स पहनकर ब्राजील की एक फेमस हिप-हॉप बीट ‘फेवेला फंक’ (Favela funk) पर नाच रही है. डांसर्स के साथ कैदी भी झूम रहे हैं.

वीडियो पर हुआ एक्शन

इस वीडियो के लीक होने के बाद जेल के एक कर्मचारी को निकाल दिया गया है, जबकि तीन कैदियों को उस जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, अधिकारियों और सभी मौज-मस्ती करने वाले कैदियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. फिलहाल इस घटना की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement