हाल में जेल में बंद कैदी टिकटॉक पर वायरल हो गए थे. ये बात अपने आप में हैरान करती है कि भला जेल के अंदर फोन और टिकटॉक कैसे संभव है. लेकिन ये कैदी पार्टी करते और ड्रग्स लेते हुए वीडियो पोस्ट कर टिकटॉक स्टार बन गए थे. जेल में फोन से लेकर ड्रग तक होने की बात हैरान कर देती है. सामने आई ब्रिटेन की HMP Birmingham जेल की वीडियो में बहुत सारे कैदी नाचते, गाते और मस्ती करते दिखे. इनके कई वीडियोज को एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.
Tiktok से हर महीने कर रहा था कमाई
एक वीडियो में देखा गया कि एक कैदी सब्जी पकाने के लिए कैटल यूज कर रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में बाकी कैदी ड्रग्स लेते दिख रहे हैं. ये कैदी अपनी इस जेल को "HMP Butlins" कहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि 24,000 सब्सक्राइबर वाला एक जेल व्लॉगर तो हर महीने 1,700 पाउंड कमा रहा था.
मामला सामने आया तो टिकटॉक ने हटाए वीडियो
जांचकर्ताओं द्वारा मामले का खुलासा होने के बाद टिकटॉक ने ये वीडियो हटा दिए. न्याय मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है. जेल सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा: "हम जेल में मोबाइल फोन की इजाजत नहीं देते हैं और जो कैदी मोबाइल के साथ पकड़े जाएंगे उनकी सजा और भी कड़ी हो सकती है.
'जेल में 16 करोड़ की कुकीन'
बता दें कि HMP Birmingham अकेली ऐसी जेल नहीं है जो विवादों में आई है बल्कि देश का ही Paedo Alcatraz जेल भी अकसर विवादों में आता रहा है. यहां साल 2012 से बंद लिंडसे सैंडिफर्ड के सूटकेस में लगभग 16 करोड़ की कीमत की कोकीन के साथ पकड़ा गया था.
UK में सरकारी कर्मचारियों के फोन पर टिकटॉक बैन
बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि ब्रिटेन ने सरकारी कर्मचारियों के सरकारी डिवाइस पर चीनी ऐप टिक-टॉक इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. UK ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस प्रतिबंध का ऐलान भी कर दिया है. ब्रिटेन ने यह कदम ऐसे समय उठाया, जब दुनिया के कई देशों खासतौर पर पश्चिमी देशों में TikTok के डेटा की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
सरकारी कर्मचारियों के चीनी ऐप का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने का फैसला डेटा सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. ब्रिटेन की कैबिनेट कार्यालय के मंत्री ओलिवर डाउडेन ने इस फैसले पर कहा कि सरकारी कर्मचारियों के निजी डिवाइस पर यह बैन लागू नहीं होगा. लेकिन सरकारी फोन पर टिकटॉक तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है.
बताते चलें कि भारत में टिकटॉक पूरी तरह से प्रतिबंधित है.