scorecardresearch
 

जेल में कैदियों को पत्नियां भेज रही थीं 'अश्लील' तस्वीरें, खुली पोल

कुछ महिलाओं ने खुद को वकील बताकर, पति को सेक्सी फोटोज भेजे. यह सिलसिला लंबे समय तक जारी था. हाल में इस हरकत की पोल उस समय खुली जब कुछ लोग फेसबुक पर इन गतिविधियों को लेकर डिस्‍कशन कर रहे थे. इस मामले में जेल प्रशासन ने सख्‍ती की बात कही है.

Advertisement
X
कैदियों को पत्नियों ने भेजे प्राइवेट फोटो (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
कैदियों को पत्नियों ने भेजे प्राइवेट फोटो (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

जेल के सख्‍त नियमों की कुछ महिलाओं ने धज्जियां उड़ाकर रख दी. दरअसल, इन महिलाओं ने जेल में बंद कैदी पति को अपनी सेक्सी फोटोज भेजे. इस मामले की जब पोल खुली तो जेल प्रशासन हैरान रह गया. हाल में यह मामला उस समय चर्चा में आया, जब फेसबुक पर कुछ लोग इस बात को लेकर डिस्‍कशन कर रहे थे. 

Advertisement

'मिरर' के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन की एक जेल का है. इन महिलाओं ने अपने पति के वकील बनकर अश्‍लील फोटोज भेजे. दरअसल, इन महिलाओं को जेल के इस नियम की जानकारी थी कि जो लिफाफे लीगल पत्राचार के तौर पर यूज होते हैं, उनको जेल अधिकारी ओपन नहीं कर सकते. क्‍योंकि ऐसा माना जाता था कि इनमें गोपनीय सूचनाएं होती हैं. 

'मिरर' को एक सूत्र ने बताया कि अपनी पत्‍नियों के इंटीमेट फोटो देखकर कैदी खुश हो जाते थे. लेकिन हाल में इस पूरे घटनाक्रम की पोल गई.

दरअसल, कुछ लोग इस बात को लेकर फेसबुक ग्रुप में चर्चा कर रहे थे. जानकारों का कहना है कि हर जेल के खुद के कुछ नियम होते हैं, कुछ जेलों में इस तरह की अश्‍लील फोटोज को हटा दिया जाता है, वहीं, कई दूसरी जेल ढिलाई बरतते हैं. 

Advertisement

इसी दौरान एक महिला ने लिखा- मैं हर महीने कई प्रकार के फोटो भेजती थी, उनको हरेक फोटो मिलता था. एक महीने में मैंने करीब 50 फोटो भेजे. 

वहीं, इस मामले में जेल प्रवक्‍ता का बयान भी आया है. उन्‍होंने कहा कि  फेक डॉक्यूमेंट भेजना अपराध है, अगर इस तरह का कुछ होता है तो हम पुलिस को मामले की जानकारी देते हैं. हालांकि, जेल प्रशासन के नियमों के मुताबिक कोई भी इस तरह की अश्‍लील सामग्री मसलन नेकेड फोटो नहीं भेज सकता है.

 

Advertisement
Advertisement