क्रिकेट के मैदान पर अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ट्विटर की पिच पर अपनी बादशाहत कायम नहीं रख पाये और ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा से मात खा गये.
दुनियाभर में लोक अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर सक्रिय भारत की नामचीन हस्तियों में कभी नबंर एक पर रहने वाले तेंदुलकर फालोवर्स के मामले में इस पूर्व विश्व सुंदरी से गच्चा खा गये हैं .
‘फैशन’ जैसी चर्चित फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने तेंदुलकर के अलावा, ‘दबंग’ सलमान खान, बालीवुड के बादशाह शाहरूख खान, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन, ‘ट्विटर मिनिस्टर’ शशि थरूर को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर पर 1452922 फॉलोवर जुटा लिये हैं और 21,193 लोगों ने उन्हें लिस्टेड किया है. ‘ट्विटर क्वीन’ प्रियंका चोपड़ा खुद 114 लोगों को ‘फॉलो’ करती हैं.
ट्विटर पर लोकप्रियता की इस जंग में ‘रिकार्डों के शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं जिनके 1,411,593 फॉलोवर हैं. तेंदुलकर को अब तक 17,203 लोगों ने लिस्टेड किया है. ‘लिटिल मास्टर’ तेंदुलकर आठ लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें युवराज सिंह, जहीर खान, बिग बी शामिल हैं.
बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में हिंदी फिल्म जगत के बेताज बादशाह शाहरूख खान को पीछे छोड़ दिया है. बिग बी ट्विटर पर 1258371 फॉलोवर्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि अपनी आगामी फिल्म ‘रा.वन’ को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे शाहरूख खान 1193140 फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. कभी नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान रहे पूर्व विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर 1147423 फॉलोवर्स के साथ पांचवीं पायदान पर पहुंच गये हैं . थरूर को भारत में ट्विटर को लोकप्रिय बनाने के लिये जाना जाता है और और वह अपनी विवादास्पद ट्वीट की वजह से पूर्व में काफी विवाद में रहे थे. अपने अलग अंदाज के लिये मशहूर अभिनेता आमिर खान 1094850 फालोवर्स के साथ छठवें नंबर पर हैं. हालांकि आमिर खान ने पिछले कई दिनों से कोई ट्वीट नहीं किया है.
अपनी हालिया फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की जबर्दस्त कमाई को लेकर सुखिर्यों में आये बॉलीवुड स्टार सलमान खान 1,081,282 प्रशंसकों के साथ सातवें नंबर पर हैं. सलमान ने अब तक 1,054 ट्वीट किया है.
जवां दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण अपने 1,060,488 चाहने वालों के साथ आठवीं पायदान पर हैं जबकि ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा 850,219 फॉलोवर्स के साथ नौवें नंबर पर हैं. इस क्रम में अभिनेता रितिक रोशन 843,174 प्रशंसकों के साथ 10 नंबर पर विराजमान हैं.
गौरतलब है कि हाल ही खत्म हुई इंग्लैंड सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश किया था और इस सीरीज में शतकों के शतक की दहलीज पर खड़े तेंदुलकर अपना ‘महाशतक’ लगाना तो दूर कोई खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाये थे.