Surrogacy Record: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मां बन गई हैं और निक जोनास (Nick Jonas) पिता. प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी (Surrogacy) तकनीक से मां (Priyanka Chopra baby) बनी हैं. लेकिन पहले भी इस तकनीक से कई जानी-मानी हस्तियां पैरेंटस बन चुकी हैं. एक अरबपति की पत्नी ने तो सरोगेसी (Surrogacy) से 22 बच्चों को जन्म दिया है. उनके इंस्टाग्राम बायो पर भी इस बात का बाकायदा जिक्र है. वह सरोगेसी से 105 बच्चे पैदा करना चाहती हैं.
इस महिला का नाम क्रिस्टिना ओजतुर्क (Kristina Ozturk) है. महिला की उम्र 24 साल है. वह रुस (Russia) की राजधानी मास्को (Moscow) में रहती हैं. इस महिला ने महज एक साल के अंदर ही 21 सरोगेट बच्चों (22 surrogate babies) को जन्म दिया. हाल में उन्होंने एक और बच्चे का जन्म दिया है, यानि कुल मिलाकर 22.
'डेली मेल' ने इस महिला के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पिछले साल प्रकाशित की थी. महिला ने अपने बच्चों के लिए 16 आया नियुक्त कर रखी हैं. जिन पर 12 महीने का खर्चा £67,700 (करीब 68 लाख रुपए) आता है. क्रिस्टिना के 57 साल के पति गलिप ओजतुर्क (Galip Ozturk) पेशे से एक होटल व्यवसायी हैं. दोनों की मुलाकात जॉर्जिया में हुई थी. क्रिस्टिना की चाहत है कि वह 105 बच्चे सरोगेसी से पैदा करें. इस महिला का पहला बच्चा 10 मार्च 2020 को हुआ था.
कितना खर्च कर चुके हैं दोनों कपल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2020 से लेकर जुलाई 2021 के बीच £ 142,000 (करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए) सरोगेसी पर खर्च कर चुके हैं. वहीं बच्चों को देखने के लिए उनकी आया पर करीब 68 लाख रुपए का खर्चा किया है. क्रिस्टिना अपने बच्चों पर एक सप्ताह में £4,000 (4 लाख रुपए) तो केवल डाइपर और अन्य दूसरी जरूरत पर खर्च करती हैं.
भारत में कई सेलिब्रिटी सरोगेसी से बने हैं मां बाप
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जहां सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं. दोनों ने साल 2018 में मैरिज की थी. सरोगेसी तकनीक के सहारे मां बननी वाली प्रियंका चोपड़ा अकेली बॉलीवुड की सेलिब्रिटी नहीं हैं. उनसे पहले शाहरुख खान, आमिर खान, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर जैसे कई स्टार भी सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बन चुके हैं.