बालीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अगले हफ्ते यूनिसेफ की नेशनल एम्बेसडर नियुक्त होंगी.
यूनिसेफ के भारत मामलों के संचार प्रमुख ऐंजला वाकर ने बताया कि पूर्व विश्व सुंदरी पिछले कुछ साल से यूनिसेफ के साथ काम कर रही हैं और अब संगठन ने उन्हें नेशनल एम्बेसडर नियुक्त करने का फैसला किया है. इस समय प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर यूनिसेफ की राष्ट्रीय दूत हैं, जबकि अमिताभ बच्चन उसके गुडविल एम्बेसडर हैं.