scorecardresearch
 

इंदिरा के 'लुक' में नजर आईं प्रियंका गांधी

राजीव गांधी की 66वीं जयंती पर जब गांधी परिवार दिल्ली के वीरभूमि पर श्रद्धांजलि के लिए इकट्ठा हुआ तो राजीव के साथ-साथ लोगों को इंदिरा की भी याद आने लगी. इसके पीछे वजह थी प्रियंका गांधी वाड्रा.

Advertisement
X

राजीव गांधी की 66वीं जयंती पर जब गांधी परिवार दिल्ली के वीरभूमि पर श्रद्धांजलि के लिए इकट्ठा हुआ तो राजीव के साथ-साथ लोगों को इंदिरा की भी याद आने लगी. इसके पीछे वजह थी प्रियंका गांधी वाड्रा. प्रियंका गांधी की बदली हुई नई हेयर स्टाइल हूबहु इंदिरा गांधी की तरह नजर आ रही है.

Advertisement

हिंदुस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 66 वीं जयंती के मौके पर कमोबेश पूरा गांधी परिवार वीरभूमि में श्रद्धांजलि के लिए मौजूद था. सोनिया भी थीं, राहुल भी थे और राजीव की बिटिया प्रियंका गांधी भी थीं. लेकिन प्रियंका गांधी कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही थी. बदलाव आया है प्रियंका के बालों में. बदल चुका है प्रियंका का हेयर स्टाइल, बदल चुका है प्रियंका के बालों का अंदाज.

प्रियंका के इस नए हेयर स्टाइल को देखकर लोगों को निश्चित रूप से इंदिरा गांधी की याद आ जाएगी. सालों पहले जैसी दिखती थीं दादी इंदिरा गांधी, आज प्रियंका गांधी हूबहु वैसी ही दिख रही हैं. प्रियंका ने अपने बालों की लंबाई पहले से थोड़ी और बढ़ायी है. प्रियंका गांधी के बालों की लंबाई पहले थोड़ी छोटी हुआ करती थी लेकिन अब उनकी हेयर स्टाइल बदल चुकी है. {mospagebreak}

Advertisement

वैसे भी प्रियंका का स्टाइल बदले और उनकी तुलना इंदिरा गांधी से न हो ये भला कैसे हो सकता है. लोग उन्हें उसी रूप में देखते हैं, जैसे कि कभी इंदिरा गांधी को देखा करते थे. जब भी सार्वजनिक मौके पर प्रियंका गांधी नजर आती है तो लिबास के तौर पर दिखती है सलीके से पहनी हुई साड़ी. तो उधर इंदिरा गांधी की पसंदीदा पोशाक भी साड़ी ही थी.

इंदिरा को सत्ता और सियासत में लोगों ने हमेशा एक ही स्टाइल में देखा. छोटे तराशे हुए बाल, गले में रुद्राक्ष की माला, सफेद डायल वाली घड़ी और साड़ी. कम से कम हेयर स्टाइल और साड़ी के मामले में तो प्रियंका अपनी दादी के नक्शेकदम पर ही चलती नज़र आती हैं. हालांकि प्रियंका कभी-कभार पश्चिमी परिधानों में भी नजर आती हैं तो उसका भी सीधा जवाब है कि आखिर इंदिरा और प्रियंका के बीच पूरी दो पीढ़ियों का फ़ासला भी तो है. {mospagebreak}

हालांकि पुरानी पीढ़ी के लोगों को प्रियंका गांधी में अपनी रोल मॉडल इंदिरा गांधी दिखती हैं, तो नई पीढ़ी को प्रियंका में नज़र आता है आत्मविश्वास से भरा इक्कीसवीं सदी का चेहरा. और अब हुबुहु इंदिरा जैसी हेयर स्टाइल के बाद तो लोग यकीनन राजीव गांधी के साथ-साथ इंदिरा को भी जरूर याद कर रहे होंगे. ऐसा नहीं है कि पहली बार पोती प्रियंका और दादी इंदिरा के बीच समानता नजर आ रही है.

Advertisement

पहले भी प्रियंका का चेहरा, प्रियंका का अंदाज और प्रियंका का पहनावा इंदिरा की याद दिला गया है. खुद प्रियंका ने भी कहा है कि उनकी नाक तो बिलकुल दादी इंदिरा की तरह ही नजर आती है. लोगों को प्रियंका के पहनावे में ही नहीं बल्कि उनके बोलने और उनकी भाषण देने की शैली में भी इंदिरा ही याद आती हैं. प्रियंका तो प्रियंका लोगों को सोनिया में भी इंदिरा का अक्स नजर आता है.

Advertisement
Advertisement