scorecardresearch
 

क्यों प्रोफेसर को लोगों ने दिया स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी का अवॉर्ड?

प्रोफेसर ने अपने लिखे का फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन बताते हुए बचाव भी किया था. लेकिन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया है कि क्या वे प्रोफेसर बने रहने लायक हैं?

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एडिट की हुई फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एडिट की हुई फोटो

Advertisement

लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर सेक्सिस्ट फेसबुक पोस्ट करने वाले प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर लोगों ने 'स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी' का अवॉर्ड दिया है! असल में कोलकाता की प्रतिष्ठित जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कनक सरकार अपने कुछ फेसबुक पोस्ट की वजह से विवादों में आ गए थे. उन्होंने वर्जिन दूल्हन की तुलना एक सील किए हुए बोतल या सील पैकेट से की थी.

प्रोफेसर ने एक फेसबुक पोस्ट में इस प्रकार लिखा था- "वर्जिन दूल्हन- क्यों नहीं ? (शिक्षित युवकों के लिए मूल्य आधारित सोशल काउंसिलिंग). कई लड़के मूर्ख रहते हैं. वे पत्नी के तौर पर वर्जिन लड़की से रूबरू नहीं होते. वर्जिन लड़की एक सील किए हुए बोतल या सील पैकेट की तरह है. क्या आप टूटे सील वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट का पैकेट खरीदने की इच्छा रखते हैं?....'' (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

बाद में प्रोफेसर कनक को अपने फेसबुक पोस्ट डिलिट करने पड़े थे और अब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने लिखे का फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन बताते हुए बचाव भी किया था. लेकिन कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया है कि क्या वे प्रोफेसर बने रहने लायक हैं?

पोस्ट वायरल होने के बाद प्रोफेसर सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा ट्रोल हो गए. इसी क्रम में एक यूजर ने सरदार पटेल की स्टैच्यू को फोटोशॉप करते हुए उसमें प्रोफेसर की फोटो लगा दी. इस फोटो को उन्होंने 'स्टैच्यू ऑफ वर्जिनिटी' करार दिया.

20 साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेसर ने लिखा था- 'लड़की जन्म के वक्त से ही जैविक रूप से सील होती है, जब तक कि कोई उसे खोले नहीं.' उन्होंने ये भी लिखा था- 'वर्जिन पत्नी एक फरिश्ते की तरह होती है. वर्जिन लड़की का मतलब वैल्यू, कल्चर और सेस्शुअल हाइजीन से लैस होना होता है.'

Advertisement
Advertisement