scorecardresearch
 

जांघ पर ऐसा टैटू बनाकर किया Propose, हैरान लड़की ने पकड़ लिया माथा, और फिर...

propose day 2024: 33 साल के इस शख्स का नाम जो मूरे है. वो पेशे से एक बार्बर है. उसने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए इस पर्मानेंट प्रपोजल के बारे में बात की. उसने बीते महीने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.

Advertisement
X
शख्स ने टैटू बनाकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया
शख्स ने टैटू बनाकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया

वैलेंटाइन वीक में आज के दिन प्रेपोज डे मनाया जाता है. इस दिन लोग जिससे प्यार करते हैं, उसे प्रपोज करते हैं. लेकिन एक शख्स ने जैसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, वैसे शायद ही किसी ने किया हो. उसने अपनी जांघ पर टैटू बनवाते हुए लड़की से पूछा कि क्या वो उससे शादी करे. इसमें दो ऑप्शन भी रखे, हां और ना. ब्रिटेन में रहने वाले 33 साल के इस शख्स का नाम जो मूरे है. वो पेशे से एक बार्बर हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए इस पर्मानेंट प्रपोजल के बारे में कहा. उन्होंने बीते महीने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मूरे का कहना है कि 36 साल की सारा ग्राहम तीन साल से उनके साथ रिलेशनशिप में थीं. वो प्रपोज करने के आम तरीकों से हटकर कुछ अलग करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि टैटू से प्रपोज करने का आइडिया उन्हें ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद आया था. इस 10 इंच के टैटू में दो कार्टून दिख रहे हैं. लड़का घुटनों के बल बैठकर लड़की को दिल दे रहा होता है. लड़की खड़ी हुई है. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. इस टैटू को बनाने वाले आर्टिस्ट ने कहा, 'ये वो टैटू नहीं है, जो मैं हर रोज बनाता हूं.'

मूरे बताते हैं, 'मैं और सारा एक-दूसरे से बहुत मजाक करते हैं, इसलिए मैंने गंभीर होने की कोशिश की. जब मैंने टैटू बनवाने के लिए पैंट नीचे उतारी, मुझे लगा कि मैं इसे सही से संभाल लूंगा. लेकिन मेरे हाथ कांपना शुरू हो गए थे.'

Advertisement

इस टैटू को देखने के बाद सारा हैरान थीं. उन्हें पहले तो समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या कहना है. वो हैरान थीं कि भला कोई इस तरह भी प्रपोज कर सकता है. उसने पहले को सिर पकड़ लिया लेकिन उन्होंने मूरे के सवाल के जवाब में हां कहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement