scorecardresearch
 

2024 में जो होगा, दिल को दहला कर रख देगा... टेंशन देती है नए नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी!

नए नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एक साइकिक ने हाल में साल 2024 को लेकर डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं. इसमें उन्होंने एक देश में भीषण तबाही के भी संकेत दिए हैं. साइकिक की अन्य भविष्यवाणियां भी हैरान करने वाली हैं.

Advertisement
X
Image: Youtube/Craig Hamilton-Parker
Image: Youtube/Craig Hamilton-Parker

नए नोस्त्रेदमस कहे जाने वाले एक साइकिक Craig Hamilton-Parker ने हाल में साल 2024 को लेकर बेहद अहम भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉफी विद क्रैग' पर नया एपिसोड अपलोड किया है. ये डरा देने वाला है. इस वीडियो में कई बड़े मुद्दों पर आगे बढ़ने से पहले, उन्होंने अमेरिकी राजनीति के लिए अपनी भविष्यवाणियों पर चर्चा की. जिनमें से एक अमेरिका में सत्ता की हानि को लेकर है.

Advertisement

'अमेरिका में होगा ब्लैकआउट'

क्रेग ने कहा- एक और चीज़ जो मुझे दिख रही है वह है अमेरिका में बिजली की कमी और पूरी तरह ब्लैकआउट. विशेष रूप से कैलिफोर्निया और टेक्सास में बड़ा ब्लैकआउट होने वाला है. जबकि इन दोनों ही जगहों पर बहुत अधिक तेल है. इसपर डीटेल में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं इसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर डैमेज की तरह देखता हूं. शायद किसी मौसमी घटना या तूफ़ान की वजह से ये सब होने वाला है. उन्होंने कहा कि नैचुरल डिजास्टर में पावर सप्लाई से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त होने के चलते ये सब होगा.
 
'बहुत बड़े भूकंप, सबकुछ हो जाएगा तबाह'

 इसके बाद उन्होंने बताया कि 2024 में अमेरिका में कुछ बहुत बड़े भूकंप आएंगे. मैं इसे पश्चिमी तट तक देख रहा हूं. शायद यह सब कुछ बर्बाद कर देगा. एक झटके में कुछ बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है. Craig Hamilton-Parker को नया  नोस्त्रदामस  कहा जाता है. बता दें कि नोस्त्रदामस फ़्रान्स के एक 16वीं सदी के भविष्यवक्ता थे जिनकी कई भविष्यवाणियां पूरी तरह सच हुई हैं. ऐसे में क्रैग का ताजा वीडियो पूरी तरह से डराने वाला है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले हाल में बालकन के नोस्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा में आई हैं. बाबा ने साल 2024 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थीं. इसमें सबसे बड़ी बात रूस को लेकर कही गई. बाबा ने अगले साल किसी देशवासी के हाथों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास की भविष्यवाणी की.

हालांकि उन्होंने कुछ सकारात्मक भविष्यवाणियां भी की हैं. बाबा को अगले साल चिकित्सा के क्षेत्र में सफलताओं की उम्मीद है, जिसमें अल्जाइमर जैसी बीमारियों के लिए नए उपचार और 2024 तक कैंसर का संभावित इलाज शामिल है. उन्होंने क्वांटम कंप्यूटिंग में एक महत्वपूर्ण सफलता की बात भी कही थी, जो एआई को और भी तेज कर सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement