scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में मरीज, पुणे में डॉक्टर और बिना मिले तैयार हो गया आर्टिफिशियल कान

पुणे के डॉक्टर और इंडस्ट्रियल डिजाइन इंजीनियर ने एक असंभव से दिखने वाले काम को संभव बना कर रख दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हजारों किलोमीटर दूर बैठे एक शख्स से बिना मिले ही उसके लिए आर्टिफिशियल कान बनाने में कामयाबी हासिल की है.

Advertisement
X
(Representative Image ANI)
(Representative Image ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरीज से बिना मिले बनाए आर्टिफिशियल कान
  • मरीज ऑस्ट्रेलिया में था और कान बने पुणे में

पुणे के डॉक्टर और इंडस्ट्रियल डिजाइन इंजीनियर ने एक असंभव से दिखने वाले काम को संभव बना कर रख दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हजारों किलोमीटर दूर बैठे एक शख्स से बिना मिले ही उसके लिए आर्टिफिशियल कान बनाने में कामयाबी हासिल की है. देखने में यह कान पूरी तरह से वास्तविक दिखता है. 

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से शख्स का ऑस्ट्रेलिया से भारत आना संभव नहीं था. लेकिन डॉक्टरों ने पुणे में बैठकर सिडनी में अपने मरीज के लिए आर्टिफिशियल कान बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके लिए एक खास तरह का सॉफ्टवेयर और 3D प्रिंटर का सहारा लिया गया और बना दिए गए आर्टिफिशियल कान. मार्च में इन कान को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा.

डॉक्टर बी श्रीनिवासन का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से मरीज का यहां पर आना संभव नहीं था. इसके लिए हमने वीडियो और फोटो के जरिए स्किन के कलर मिलाने में मदद ली. फिर इंजीनियर की मदद से कान का साइज और डिजाइन तैयार किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

डॉक्टर श्रीनिवासन का कहना है कि मरीज बिना कान के पैदा हुआ था. उसे सुनने मे काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. लेकिन अब मरीज की सभी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी. इस तरह के नतीजों से हम बेहद खुश हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement