scorecardresearch
 

जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और बोतल से स्कूल के बच्चों ने किया कमाल, वीडियो को मिले 30 मिलियन व्यूज!

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जो छुपी हुई प्रतिभाओं को एक नया मंच देती है और उन्हें पूरी दुनिया के सामने पहचान दिलाती है. एक दौर था जब स्कूल में बेहतरीन गाने या परफॉर्म करने वाले बच्चों की पहचान सिर्फ उनके दोस्तों और टीचर्स तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है.

Advertisement
X
 जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और बोतल से स्कूल के बच्चों ने किया कमाल (Photos: Project Asmi/Instagram)
जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और बोतल से स्कूल के बच्चों ने किया कमाल (Photos: Project Asmi/Instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जो छुपी हुई प्रतिभाओं को एक नया मंच देती है और उन्हें पूरी दुनिया के सामने पहचान दिलाती है. एक दौर था जब स्कूल में बेहतरीन गाने या परफॉर्म करने वाले बच्चों की पहचान सिर्फ उनके दोस्तों और टीचर्स तक ही सीमित रहती थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है.

Advertisement

आज एक छोटा सा वीडियो भी लाखों लोगों तक पहुंचकर किसी को रातोंरात स्टार बना सकता है.सोशल मीडिया ने हर हुनरमंद को एक मौका दिया है, जहां उनका टैलेंट सिर्फ स्कूल की चारदीवारी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दुनिया के हर कोने में देखा और सराहा जाता है.

कुछ ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे के एक स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा किया जैसे स्कूल के डेस्क में संगीत का जादू बिखेर दिया हो. दरअसल, इन बच्चों ने स्कूल के डेस्क पर जियोमेट्री बॉक्स, बेंच और पानी की बोतल से ऐसे शानदार बीट्स बजाई कि सुनने वाले हैरान रह गए. किसी ने इस अनोखे परफॉर्मेंस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि ऐसा रिदम तो प्रोफेशनल संगीतकार ही बना सकते हैं!

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

30 मिलियन से ज्यादा व्यूज

यह  परफॉर्मेंस Project Asmi नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई, जिसे अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे अपनी क्रिएटिविटी के दम से जबरदस्त बीट्स बना रहे हैं, जिसकी वजह से क्लास के टीचर्स और बाकी स्टूडेंट्स भी झूम उठे.

सोशल मीडिया पर मची धूम
बच्चों की इस अनोखी टैलेंट को देख सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने इसे 'इंडियन टैलेंट का असली नमूना; बताया, तो कुछ ने लिखा कि 'बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के ऐसा परफॉर्मेंस देना काबिल-ए-तारीफ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement