किंग्स इलेवन पंजाब ने हार के करीब पहुंचकर जबर्दस्त वापसी करते हुए रोमांचक की पराकाष्ठा पर पहुंचा मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2010 में पहली जीत दर्ज की.
श्रीलंका के करिश्माई आफ स्पिनर मुथया मुरलीधरन की बलखाती गेंदें और पार्थिव पटेल का जुझारू अर्धशतक भी चेन्नई की टीम को जीत नहीं दिला सके.
मुरलीधरन (16 रन पर तीन विकेट) और एल्बी मोर्कल (23 रन पर दो विकेट) ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर पंजाब की टीम को आठ विकेट पर 136 रन पर रोक दिया था. इसके जवाब में चेन्नई पार्थिव (58 गेंद में 57 रन, चार चौके, दो छक्के), मैथ्यू हेडन (24 गेंद में 33 रन, चार चौके, दो छक्के) की दमदार पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी. जुआन थेरोन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो विकेट चटकाये.
मैच टाई होने पर नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जहां किंग्स इलेवन ने बाजी मार ली. सुपरकिंग्स की टीम ने मोर्कल, हेडन और सुरेश रैना को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जबकि किंग्स इलेवन ने गेंद पहला आईपीएल मैच खेल रहे जुआन थरोन को सौंपी.
सुपरकिंग्स ने नौ रन बनाकर अपने दोनों विकेट गंवा दिये जबकि किंग्स इलेवन ने एक विकेट गंवाकर चौथी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.