यदि आपको साफ करने के लिए कपड़ों को मशीन में नहीं रखना पड़े बल्कि मशीन को ही गंदे कपड़ों के बीच रखना पड़े तो कैसा लगेगा? हैरान रह गए? कोलंबिया के एक छात्र ने इस सवाल का उत्तर वाशिंग बॉल के नाम से निकाला है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लुना एक इलेक्ट्रोस्टैटिक स्फेरिकल वॉशिंग मशीन है, जिसमें थोड़ी मात्रा में पानी होता है. इसे सीधे लाउंड्री बास्केट में रखा जा सकता है और यह कपड़ों को बिना हटाए साफ कर सकता है. यह विद्युतीय शक्ति लैस भाप का बादल तैयार करता है जो धात्विक सतह के छिद्रों से बाहर निकलता है.
इस मशीन को विकसित करने वाले कोलंबिया यूनिवर्सिटी पोंटिफीसिया बोलिवारिआना के छात्र जुआन कैमिलो रेस्टेपो विल्लामिजार ने बताया कि यह कंपन और स्पंदन के जरिए कपड़ों के बीच घूमता है, जिससे गंदगी ढीली पड़ जाती है. अंत में लुना गर्म हवा के साथ बचे कचड़े को सुखा देता है.
विल्लामिजार के मुताबिक लुना पानी और ऊर्जा की खपत को घटाता है और कपड़ों को भी अच्छी हालत में रखता है.