
एलियंस और इलुमिनाती को लेकर तमाम तरह की थियोरी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस बीच एक और खबर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. ये बेहद ही हैरान करने वाली खोज थी. जो अंटार्कटिक में हुई थी. यहां एक पिरामिड जैसा दिखने वाला पहाड़ दिखा था.
जहां कुछ लोगों ने इसे एलियंस से जोड़ा, तो वहीं कुछ ने इसे प्राचीन सभ्यता की निशानी बताया. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि ये बर्फ का पिरामिड पूरी तरह से प्राकृतिक हैं.
इसकी खोज अंटार्कटिक की एल्सवर्थ माउंटेन रेंज के दक्षिणी हिस्से में सैटेलाइट की तस्वीरों के माध्यम से की गई थी.
इसके पिरामिड के आकार का होने के बावजूद, इसके आधार पर द्रव्यमान केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जो गीजा में मिस्र के पिरामिड से बिल्कुल उलट है.
हालांकि पिरामिड को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह तरह के कयास लगाए. कुछ ने तो इतना तक कह दिया कि प्राचीन सभ्यता और सीक्रेट सोसाइटी इलुमिनाती से जुड़ा है.
कुछ लोगों ने कहा कि प्रागैतिहासिक काल में अंटार्कटिक कभी वर्षावनों से भरपूर रहा होगा, जिसके कारण यहां ऐसी संरचनाओं का अस्तित्व में आना संभव हो पाया है.
हालांकि प्रोफेसर एरिक रिग्नॉट के नेतृत्व वाली टीम में शामिल भूविज्ञान विशेषज्ञों ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था.
कहा गया कि पिरामिड जैसी शेप के पहाड़ के पीछे का कराण ग्लेशियरों हैं. साथ ही ये भी कहा कि ये दुनिया भर के विभिन्न स्थानों पर देखी जाने वाली एक प्राकृतिक घटना है.
इन सभी दावों के बावजूद अंटार्कटिक में मिले पिरामिड की शेप के पहाड़ की घटना दिलचस्प मानी जाती है. इससे पता चलता है कि दुनिया कितने आश्चर्यों से भरी हुई है.
बता दें, इससे पहले भी कई चीजों को एलियन या फिर इलुमिनाती से जोड़कर देखा गया है. लेकिन कभी इन दोनों चीजों से जुड़े दावों की पुष्टि नहीं हो पाती है.