scorecardresearch
 

UP: बिजली के तारों पर आराम से चलता-बैठता है ये देसी स्पाइडर मैन! देखें VIDEO

यह तस्वीरें रायबरेली में भारतीय रेल में काम कर रहे एक कर्मचारी की है, जो इलेक्ट्रिक लाइन चौड़ीकरण में काम करता है और लाइनों को सही करता है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बिजली की तारों पर चलता 'स्पाइडरमैन'
बिजली की तारों पर चलता 'स्पाइडरमैन'
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजली की तारों पर 'स्पाइडरमैन'
  • रेलवे की लापरवाही का Video Viral

अब तक आपने टीवी में सुपरमैन स्पाइडर-मैन की कहानियां खूब सुनी होंगी, खूब देखी होंगी लेकिन, हम आज आपको एक ऐसा स्पाइडर मैन रायबरेली में दिखाएंगे. जी हां एक ऐसा स्पाइडर-मैन जो तारों को पकड़कर आसमान में ऐसे चल रहा है, जैसे कनाटप्लेस की सड़कों घूम रहा हो, मॉर्निंग वॉक पर निकला हो.

Advertisement

दरअसल, यह तस्वीरें रायबरेली में भारतीय रेल में काम कर रहे एक कर्मचारी की है, जो इलेक्ट्रिक लाइन चौड़ीकरण में काम करता है और लाइनों को सही करता है. यह जनाब इलेक्ट्रिक लाइन के ऊपर खंभों पर इलेक्ट्रिक वायर के बीच ऐसे चल रहे हैं, जैसे या कोई बंदर हो जो अपने उस्ताद के इशारे पर घूम टहल रहा हो.

यहां देखें वीडियो

यह शख्स रायबरेली से प्रयागराज को जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक लाइन के ऊपर सवार है, जो इलेक्ट्रॉनिक वायर को ठीक कर रहे हैं, लेकिन इनकी लापरवाही को गौर से देखिए इन्होंने ना तो सेफ्टी गार्ड पहन रखा है और ना ही सेफ्टी गार्ड जैसी कोई चीज इन्हें ले रखी हो, ना तो रेलवे के कानूनों का पता है ना ही सुरक्षा मानकों की कोई देखी.

पूरे मामले पर रायबरेली स्टेशन के अधीक्षक राकेश कुमार से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फिलहाल कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. इस बाबत जब उनके विभाग के जिम्मेदारों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कैमरे पर बात करने से ही इनकार कर दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement