scorecardresearch
 

राहुल द्रविड़ः वनडे में एक युग का अंत

राहुल द्रविड़ ने 1996 से 15 साल के अपने करियर में 344 मैच में 10889 रन बनाये. वह वन डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवें नंबर पर हैं.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के आखिरी मैच में राहुल द्रविड़ 13वें ओवर में सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे. यह उनके वनडे करियर की आखिरी पारी थी जिसमें उन्होंने 69 रन बनाए.

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने 1996 से 15 साल के अपने करियर में 344 मैच में 10889 रन बनाये. वह वन डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवें नंबर पर हैं.
वनडे में वापसी-703 दिन बाद (इंग्लैंड सीरीज में वापसी से पहले सितंबर 2009 में वनडे खेला था)
वनडे में कप्तानी-79
किन टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन- न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज
वनडे में विकेट- 4 (सईद अनवर, गैरी कर्स्टन, लांस क्लूजनर और शॉन पोलक)
अंतिम शतक- 18-05-2006
नंबर-3 पर रनः 8931
नंबर-3 पर शतकः 7
विकेटकीपर बनेः 73 मैचों में
विदेश में रनः 3975

वनडे क्रिकेट में द्रविड़ के लिए 1999 का साल बेहतरीन रहा. इस साल उन्होंने 1761 रन बनाए और बैट्समेन ऑफ द वर्ल्ड कप चुने गए.
द्रविड़ वनडे में पांच क्रिकेटरों की कप्तानी में खेले. ये थे मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी.
द्रविड़ ने वनडे में 15205 गेंदों का सामना किया. सौरभ गांगुली, जैक कैलिस, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं.
वर्ल्ड कप में द्रविड़ ने 860 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक भी शामिल हैं.

Advertisement

राहुल द्रविड़  ने अपने वनडे करियर में कुल 12 शतक लगाया. यह है द्रविड़ के शतकों का ब्यौराः

विरूद्ध रन वनडे कब कहां कुल रन
पाकिस्तान 107 35 1997 चिदंबरम स्टेडियम 1065
न्यूजीलैंड *123 66 1999 ओवेन डेलनी पार्क 1832
वेस्ट इंडीज 116 71 1999 विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड 2134
न्यूजीलैंड *104 83 1999 रॉयल एंड सन ऑल ग्राउंड  2538
ऑस्ट्रेलिया 145 84 1999 टॉंटन कांउटी ग्राउंड 2683
पाकिस्तान *103 96 1999 कलांग ग्राउंड 3051
ऑस्ट्रेलिया 153 105 1999 लाल बहादुर स्टेडियम 3422
दक्षिण अफ्रीका *109 186 2002 सरदार पटेल स्टेडियम 5971
पाकिस्तान 104 230 2004 डांबुला स्टेडियम 7355
पाकिस्तान 104 247 2005 नेहरू स्टेडियम(कोच्चि) 7930
पाकिस्तान *103 270 2005 सरदार पटेल स्टेडियम 8710
वेस्ट इंडीज 105 288 2006 सबीना पार्क 9484

Advertisement
Advertisement