गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान को चार दिन का वक्त ही बचा है. ऐसे में तमाम सियासी दल चुनावीप्रचार में अपने सारे घोड़े खोल देना चाहते हैं. गुजरात के चुनावी रण में घोड़े बेशक ना दिख रहे हों लेकिन बैलगाड़ी और ऊंट गाड़ी पर नेता जरूर चढ़े दिख रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन का काम संपन्न करने के बाद राहुल गांधी मंगलवार से फिर गुजरात के तीन दिन के दौरे पर हैं. राहुल7 दिसंबर तक मध्य गुजरात में रहेंगे. मंगलवार को उनका अंजार, मोरबी और सुरेंद्र नगर जिलों में रैलियों का कार्यक्रम है. इस क्षेत्र में 9 दिसंबर को मतदान होना है. अंजार में राहुल ने कच्छ की पारंपरिक पहचान माने जाने वाली ऊंट गाड़ी से कांग्रेस का प्रचार शुरू किया.इस मौके पर गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी इंचार्ज अशोक गहलोत भी मौजूद थे. राहुल को कच्छ की पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार की शुरुआत राहुल ने 26 सितंबर को द्वारका के खंबालिया में बैल गाड़ी से की थी. राहुल बैल गाड़ी से ही किसानों की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.
राहुल ने अपनी ओर से गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए पूरा जोर लगा रखा है. अब देखना है कि बैल गाड़ी और ऊंट गाड़ी पर यात्राओं से वो जमीनी स्तर पर स्थानीय लोगों से कितना जुड़ पाते हैं.
बैल और ऊंट का जिक्र हो रहा है तो हाथी पर राहुल की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वो चर्चित तस्वीर भी जेहन में आजाती है जो 40 साल पहले बिहार में उनके बेलछी के दौरे पर जाते समय खींची गई थी.
बिहार के बेलछी में 27 मई 1977 को 11 दलितों की हत्या हुई थी. तब केंद्र में जनता पार्टी का शासन था. इस घटना के ढाई महीने बाद इंदिरा गांधी 13 अगस्त को बेलछी जाने का फैसला किया. बेलछी तक सड़क से जाने का रास्ता बहुत कठिन था. जीप कीचड़ में फंस गई तो इंदिरा गांधी जीप से उतर कर पैदल ही चलने लगीं. इंदिरा गांधी का कहना था कि चाहे पैदल ही जाना पड़े फिर भी वो बेलछी पहुंच कर ही रहेंगी. आखिरकार हाथी मंगाया गया और इंदिरा गांधी साढ़े तीन घंटे में बेलछी पहुंची. हाथी पर इंदिरा गांधी की तस्वीर देश-विदेश के मीडिया में छपी. इस तस्वीर में इंदिरा का जो जीवट दिखा, उसी ने आगे चलकर 1980 में उनकी सत्ता में वापसी का रास्ता तैयार किया.