scorecardresearch
 

नेपाल से राहुल गांधी की एक और फोटो आई सामने, वेडिंग फंक्शन में साथ दिखीं सिंगर

राहुल गांधी अपने नेपाल दौरे को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक नेपाली सिंगर ने उनके साथ एक फोटो पोस्ट किया है और उनकी जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X
नेपाली सिंगर ने ट्वीट कर राहुल गांधी की तारीफ की
नेपाली सिंगर ने ट्वीट कर राहुल गांधी की तारीफ की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाली सिंगर ने कहा- राहुल गांधी के लिए गाया गाना
  • 'राहुल गांधी काफी नम्र और सादगी से भरे लगे'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल दौरे पर हैं. वह एक मैरिज फंक्शन में शामिल होने काठमांडू पहुंचे थे. इस प्रोग्राम के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक नेपाली सिंगर ने राहुल गांधी के साथ फोटो पोस्ट किया है. और कहा है कि उन्होंने भारतीय सांसद के लिए गाने गाए.

Advertisement

नेपाली सिंगर सरस्वती खत्री ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया और लिखा- म्यूजिक में सबको साथ लाने की ताकत है. मुझे कल भारतीय संसद के माननीय सदस्य राहुल गांधी के लिए कुछ गानों को गाने का सौभाग्य मिला. मुझे राहुल गांधी काफी नम्र और सादगी से भरे लगे. यह मौका देने के लिए सुमनिमा जी और नीमा जी को धन्यवाद.

सरस्वती खत्री के इस पोस्ट को कई कांग्रेसी नेताओं ने भी शेयर किया है. यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सरल, सौम्य और सादगीपूर्ण इंसान. मेरे नेता राहुल गांधी जी.

वहीं कांग्रेस नेता वैभव वालिया ने फोटो के साथ लिखा- राहुल गांधी की यही बात अनोखी है. जो भी उनसे मिलता है, उनसे बातें करता है या फिर उन्हें पर्सनली जानता है वह इस बात पर समहत होगा कि वह एक अच्छे इंसान हैं. वह नम्र और सादगी भरा जीवन जीते हैं.

Advertisement

वालिया ने आगे लिखा- कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं है लेकिन सभी को इस ओर कोशिश करनी चाहिए. सेवा के लिए उनका (राहुल गांधी) इंटेंट बहुत साफ है.

इससे पहले राहुल गांधी के नेपाल दौरे के कई वीडियोज भी सामने आए थे. इसमें वह काठमांडू के एक पब में नजर आए थे. वीडियो को शेयर करते हुए कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसा था.

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राहुल गांधी नेपाली दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू पहुंचे. सुमनिमा के पिता भीम उदास म्यांमार में नेपाली राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने ही राहुल गांधी को शादी के लिए इन्वाइट किया था.

भीम उदास ने कहा- अपनी बेटी की शादी में हमने राहुल गांधी को इन्वाइट किया था. बता दें कि सुमनिमा पत्रकार रही हैं. उनकी शादी नीमा मार्टिन शेरपा के साथ मंगलवार को हो गई है. 5 मई को Hyatt Regency Hotel में उनका रिसेप्शन होना है.

Advertisement
Advertisement